×

संयुक्त राष्ट्र की टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान का दौरा करेगी

Rishi
Published on: 21 Jan 2018 3:29 PM IST
संयुक्त राष्ट्र की टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान का दौरा करेगी
X

इस्लामाबाद : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध निगरानी टीम अगले गुरुवार से पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर होगी। इस दौरान यह टीम इस बात का आकलन करेगी कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध व्यवस्था का कितना अनुपालन कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यूएनएससी 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम 25 व 26 जनवरी को यहां होगी।"

यह दौरा अमेरिका व भारत के पाकिस्तान पर जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद व उससे जुड़ी संस्थाओं पर कथित तौर पर प्रतिबंधों के अपर्याप्त क्रियान्वयन के संबंध में बढ़ते दबावों के बीच हो रहा है।

हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि यह यात्रा नियमित एक दौरा है।

ये भी देखें : पाकिस्तान ने गोलीबारी को लेकर भारतीय राजदूत को तलब किया

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने शुक्रवार को अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को हाफिज सईद पर अपना स्पष्ट संदेश दे दिया है और उस पर कानून के अंतिम सीमा तक मुकदमा चलाने को कहा है। उन्होंने याद दिलाया कि सईद का नाम संयुक्त राष्ट्र के आतंकवादियों की सूची में शामिल है।

अमेरिका की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के एक टीवी साक्षात्कार के बाद आई है। खाकान ने कहा था, "पाकिस्तान में हाफिज सईद साहिब के खिलाफ कोई मामला नहीं है। यदि कोई मामला होगा तो कार्रवाई की जाएगी। यह एक ऐसा मुद्दा है, जो बार-बार सामने आता है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story