TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय का नाम अब भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम से जाना जाएगा

विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित किया गया सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है। विश्वविद्यालय ने अपनी ‘इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग’ का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 12:57 PM IST
ह्यूस्टन विश्वविद्यालय का नाम अब भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम से जाना जाएगा
X

ह्यूस्टन (अमेरिका): ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदल कर भारतीय-अमेरिकी दंपति डॉ दुर्गा एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं शोध परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में इस जोड़े के योगदान को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

ये भी देंखे:कश्मीर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकता : शाह

विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित किया गया सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है। विश्वविद्यालय ने अपनी ‘इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग’ का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया।

ये भी देंखे:थप्पड़ कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- मुझ पर हमले के लिए BJP जिम्मेदार

इमारत का नाम उनको समर्पित किए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मूल की अमेरिकी कुलपति एवं विश्वविद्यालय की प्रमुख रेणु खातोर, भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, भारतीय समुदाय के सदस्य, विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story