×

तुर्की हमले पर US और UN ने कहा- TERRORISM के खिलाफ लड़ाई में करें सहयोग

By
Published on: 29 Jun 2016 2:15 PM IST
तुर्की हमले पर US और UN ने कहा- TERRORISM के खिलाफ लड़ाई में करें सहयोग
X

वाशिंगटन: इस्ताबुल में हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने निंदा की और तुर्की को मदद करने का संकल्प लिया। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने कहा कि महासचिव ने उम्मीद जताई है कि अपराध करने वालों की पहचान की जाएगी। वह आतंकवाद का सामना कर रहे तुर्की के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने आतंकवाद से निपटने के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को तेज करने पर जोर दिया है।



Next Story