×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मैनहट्टन बम धमाके में 29 घायल, मेयर ने कहा- आतंकी हमले का नहीं कोई सबूत

By
Published on: 18 Sept 2016 9:01 AM IST
मैनहट्टन बम धमाके में 29 घायल, मेयर ने कहा- आतंकी हमले का नहीं कोई सबूत
X
us bomb blast america manhattan several people injured

न्यूयार्कः अमेरिका के मैनहट्टन में चैस्ला नेबरहुड में शनिवार रात को धमाका हुआ। इस धमाके में 29 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक कार मैनहट्टन इलाके से गुजर रही थी। कार कुड़े के ढेर के पास पहुंची ही थी कि वहां विस्फोट हो गया जिससे कार के परखचे उड़ गए। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और धमाके की जांच कर रही है।

क्या कहते हैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लैसियो?

-इस धमाके में आतंकियों का हाथ होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

-उन्होंने कहा कि यह विस्फोट जानबूझकर किया गया था।

क्या कहा न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के उपायुक्त जे. पीटर डॉनल्ड ने?

-यह विस्फोट रात 8.30 बजे न्यूयॉर्क के चेलसी इलाके के 23rd स्ट्रीट पर सिक्स्थ और सेवेन्थ एवेन्यू के बीच हुआ।

-यह इलाका फैशन गलियारे के तौर पर मशहूर है।

-धमाका होने वाली जगह से एक संभावित विस्फोटक पाया गया है।

-यह विस्फोट कचरे के एक डिब्बे में हुआ हैं। इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।



\

Next Story