×

US-CHINA Dispute: साउथ चाइना सी मामले में अमेरिका-चीन आमने-सामने

US-CHINA Dispute: चीन की सेना ने कहा है कि सोमवार को एक अमेरिकी युद्धपोत पैरासेल द्वीप समूह के पास अवैध रूप से चीनी जल क्षेत्र में घुस आया था जिसे उसने दूर खदेड़ दिया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Sushil Shukla
Published on: 13 July 2021 4:19 PM IST
साउथ चाइना सी मामले में अमेरिका-चीन आमने-सामने
X

दक्षिणी चीन सागर (फाइल फोटो)

US-CHINA Dispute: दक्षिणी चीन सागर (South China Sea) में तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन की सेना ने कहा है कि सोमवार को एक अमेरिकी युद्धपोत (American warship) पैरासेल द्वीप समूह (Paracel Island) के पास अवैध रूप से चीनी जल क्षेत्र में घुस आया था जिसे उसने दूर खदेड़ दिया। यह घटना अंतरराष्ट्रीय अदालत (international court) की एक फैसले की बरसी के दिन सामने आई है जिसमें कहा गया था कि बीजिंग (Beijing) का साउथ चाइना सी (South China Sea) में कोई दावा नहीं बनता है।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दक्षिणी थिएटर कमांड ने कहा कि यूएसएस बेनफोल्ड (USS Benfold) ने चीन की मंजूरी के बिना उसके जल क्षेत्र में एंट्री की। यह चीनी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है और इससे दक्षिण चीन सागर में स्थिरता पर असर पड़ेगा। जारी बयान में पीएलए ने कहा कि हम अमेरिका से इस तरह की भड़काऊ कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह करते हैं।

अमेरिकी नौसेना ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप उसके युद्धपोत बेनफोल्ड को पैरासेल द्वीप समूह के आसपास के क्षेत्र में दौरा करने का अधिकार है। असल में, पैरासेल द्वीपों पर चीन, ताइवान और वियतनाम दावा करते हैं। इन द्वीपों से सैन्य पोत के गुजरने के लिए पहले या तो अनुमति लेने या फिर इसकी सूचना देने की जरूरत होती है। अमेरिकी नौसेना ने कहा कि अमेरिका ने अपने ऑपरेशन के जरिये बताया कि ये जलक्षेत्र चीन के दावे से परे है। पैरासेल द्वीपों पर चीन का दावा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

अपने 2016 के फैसले में, हेग कोर्ट ने यह भी कहा था कि चीन ने स्कारबोरो शोल में पारंपरिक रूप से फिलीपींस के मछली पकड़ने के अधिकारों का उल्लंघन किया है। चीन ने साउथ चाइन सी में रीड बैंक के पास तेल और गैस की खोज करके फिलीपींस की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (फाइल फोटो)

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि समुद्र में घुमने-फिरने की स्वतंत्रता सभी देशों का 'स्थायी' हित है। दक्षिणी चीन सागर की तुलना कहीं अधिक खतरे में नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि चीन इस महत्वपूर्ण वैश्विक रास्ते में नेविगेशन की स्वतंत्रता के लिए खतरा पैदा कर रहा है और दक्षिण पूर्व एशियाई तटीय देशों को धमकाना और डराना जारी रखे हुए है।

चीनी प्रवक्ता बोले- स्थिरता को नुकसान पहुंचा रहा अमेरिका

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (फाइल फोटो)

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने सोमवार को एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका क्षेत्र में शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा रहा है। अमेरिकी बयान दक्षिण चीन सागर मुद्दे की ऐतिहासिकता और तथ्यों की अवहेलना है। अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। अमेरिका लंबे समय से यह करता आ रहा है।



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story