TRENDING TAGS :
अमेरिकी सांसदों ने किया पाक को F-16 फाइटर प्लेन देने का विरोध
अमेरिका: चोटी के अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को आठ F-16 लड़ाकू जेट विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के फैसले पर चिंता जताई है। सांसदों ने कहा कि पाकिस्तान इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में करने के बजाय भारत के खिलाफ कर सकता है.
चिंता में अमेरिकी सांसद
-सांसद मैट सैल्मन ने कांग्रेस में सुनवाई के दौरान कहा, 'मैंने और कांग्रेस के कई दूसरे सदस्यों ने इस फैसले और बिक्री के समय पर गंभीर सवाल उठाए हैं।'
-हाउस ऑफ फॉरेन अफेयर्स कमेटी की एशिया और प्रशांत मामलों की सब कमेटी में अफगानिस्तान और पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस की सुनवाई में यह बात उठी।
रिव्यू की मांग
-सांसदों ने ओबामा प्रशासन से अपने फैसले पर रिव्यू करने की रिक्वेस्ट की है।
-सैल्मन ने कहा, 'हालांकि पाकिस्तान ने इनका इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ करने की बात कही है। लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव बना हुआ है।'
-'कुछ लोग कह रहे हैं कि एफ-16 विमानों का इस्तेमाल भारत और दूसरी क्षेत्रीय शक्तियों के खिलाफ किया जा सकता है।'
सैल्मन को समर्थन
-कई सांसदों ने सैल्मन का समर्थन किया है। ओबामा प्रशासन को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के स्पेशल अमेरिकी रिप्रेजेंटेटिव रिचर्ड ओल्सन ने रिप्रेजेंट किया।