×

पाकिस्तान को अमरीका की चेतावनी, भारत विरोधी हमले नहीं रोके तो संबंध बदतर हो जाएंगे

डैन ने कहा, "इस्लामाबाद ने भारत विरोधी आतंकवादियों का समर्थन बंद नहीं किया है और यह नीति नई दिल्ली के लिए असह्य होती जा रही है। साथ ही जनवरी 2016 में पठानकोट सीमा पार आतंकवादी हमले की जांच को पाकिस्तान द्वारा आगे न बढ़ाने से दोनों देशों के बीच संबंध साल 2016 से ही बिगड़ने शुरू हो गए।"

zafar
Published on: 12 May 2017 10:44 PM IST
पाकिस्तान को अमरीका की चेतावनी, भारत विरोधी हमले नहीं रोके तो संबंध बदतर हो जाएंगे
X

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने भारत के खिलाफ हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और साथ ही आगाह किया कि अगर 'भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला' हुआ, तो दोनों देशों के रिश्ते बदतर होंगे। नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैनिएल आर कोट्स ने गुरुवार को संसद में कहा, "साल 2017 में भारत पर अगर कोई दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, तो दोनों देशों के संबंध और बदतर होंगे।"

पाकिस्तान को चेतावनी

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को लेकर इंटेलिजेंस कम्युनिटी 2017 का आकलन पेश करने के साथ ही कोट्स ने साल 2016 में पठानकोट हमले की जांच में भी प्रगति की मांग की।

उन्होंने कहा, "इस्लामाबाद ने भारत विरोधी आतंकवादियों का समर्थन बंद नहीं किया है और यह नीति नई दिल्ली के लिए असह्य होती जा रही है। साथ ही जनवरी 2016 में पठानकोट सीमा पार आतंकवादी हमले की जांच को पाकिस्तान द्वारा आगे न बढ़ाने से दोनों देशों के बीच संबंध साल 2016 से ही बिगड़ने शुरू हो गए।"

पिछले साल, दो जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर हमला कर दिया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

-आईएएनएस

(फोटो साभार: बीबीसी)



zafar

zafar

Next Story