TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राष्ट्र संबोधन में ट्रंप बोले- समय आ गया है, मेरिट के आधार पर देश में जगह देंगे

aman
By aman
Published on: 31 Jan 2018 10:08 AM IST
राष्ट्र संबोधन में ट्रंप बोले- समय आ गया है, मेरिट के आधार पर देश में जगह देंगे
X

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस में अपना पहला 'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' दिया। अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि 'पहले दिन ऑफिस में आते ही मैंने अमेरिका को महान बनाने के लिए काम किया। बीते एक साल में कई मुश्किलों का सामना करते हुए हमने तरक्की है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने भाषण में शरणार्थियों के लिए सख्त नियम बनाने की भी बात कही। बोले, 'अब समय आ गया है कि हम शरणार्थियों को मेरिट के आधार पर अपने देश में जगह दें। मेरी पहली प्राथमिकता अपने नागरिकों को सुरक्षित करने की है। कई शरणार्थी देश के लिए खतरा साबित होते हैं। ऐसे लोग अमेरिका में नशा, हिंसा को बढ़ावा देते हैं। अब वो समय आ गया है जब इसे रोका जाए।' ट्रंप ने कहा, वीजा नीति और शरणार्थी नीति में बदलाव के लिए दोनों दलों को साथ आना होगा।

रूस और चीन हमारे लिए आर्थिक चुनौती

ट्रंप ने कहा, 'हम इस समय आतंकी संगठनों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम आईएस आईएस को खत्म करने में जुटे हैं, जब तक यह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे। आतंकियों के कारण आम लोगों की जान खतरे में है।' साथ ही उन्होंने कहा, रूस और चीन हमारे लिए आर्थिक चुनौती हैं। ये दोनों देश हमारे सामने चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।'

उत्तर कोरिया पूरी दुनिया के लिए खतरा

डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'उत्तर कोरिया पूरी दुनिया और अमेरिका के लिए खतरे की तरह है। वह लगातार अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी देता रहा है। उत्तर कोरिया को लेकर हम पिछली सरकार की गलतियों को नहीं दोहराएंगे।'

परमाणु ताकत को और मजबूत करेंगे

ट्रंप ने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम अपनी परमाणु ताकत को और मजबूत करें। भले ही उसका इस्तेमाल भविष्य में ना करना पड़े। बावजूद इसके हमें तैयार होगा। शायद एक समय ऐसा भी आए जब दुनिया के दे%



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story