TRENDING TAGS :
US president Jimmy Carter Death: पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन, लम्बे वक्त से थे बीमार
US president Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया।
US president Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। अमेरिका के इतिहास को अगर देखें तो जिमी कार्टर किसी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में ज्यादा समय तक जीवित रहे। इसी साल अक्टूबर में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया। दुनिया भर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की वकालत करने वाले कार्टर सेंटर ने कहा कि जिमी कार्टर का रविवार दोपहर जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित उनके घर पर निधन हो गया। आर फोर्ड को चुनाव में हराकर जिमी कार्टर 1977 में देश के राष्ट्रपति बने थे। साल 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी इन्हे सम्मानित किया गया था।
इनके बारे में यह बताया जा रहा था कि ये लम्बे वक्त से बीमार चल रहे थे। जब इन्होने राष्ट्रपति पद छोड़ा था उसके एक बाद इन्होने कार्टर सेंटर नाम की एक चैरिटी संस्था खोली थी। वहीं जिमी चार्टर के बारे में कहा जाता है कि इन्होने चुनावों में पारदर्शिता लाने, मानवाधिकारों का समर्थन करने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में काफी बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी तबियत ज्यादा अच्छी नहीं थी। साल 2016 में इन्हे चौथे स्टेज का कैंसर भी हो गया था। लेकिन इसके बावजूद भी ये दूसरों की सेवा में लगे रहे।
1977 से 1981 साल तक थे राष्ट्रपति
जिमी कार्टर का जन्म 1 अक्टूबर 1924 को हुआ था। ये 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे। इनका निधन जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में इनका निधन हो गया। इन्होने अपने घर में ही अपनी अंतिम सांस ली। साल 2023 में इसी घर में इनकी पत्नी रोजलिन का भी निधन हुआ था। कार्टर एक बेहतरीन व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, राजनीतिज्ञ और वार्ताकार थे।
जिमी कार्टर के निधन के खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है। फिलहाल किसी के तरफ से यह नहीं बताया गया है कि इनके मृत्यु का कारण क्या था। साल 2023 में कार्टर सेंटर की तरफ से जो बयान आया था उसमें कहा गया था कि उन्हें स्किन कैंसर है जिसका इलाज चल रहा था। इनका कैंसर ट्यूमर, लीवर और ब्रेन तक फ़ैल चुका था।