TRENDING TAGS :
अमेरिका ने पाक से कहा- अपनी धरती पर आतंकवादियों को पालना करो बंद
अमेरिकाः आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाक की नीति को एक और झटका लगा है। अमेरिका ने पाक से दो टूक शब्दों में कहा है कि वह अपनी धरती पर पल रहे आतंकी संगठनों को खत्म करने के कदम जल्द से जल्द उठाए।
क्या कहा अमेरिकी विदेश विभाग के उप-प्रवक्ता मारक टोनर?
-अमेरिका आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान की मदद करना चाहता है।
-पाक अपनी धरती पर पल रहे आतंकी तत्वों के खात्मे के लिए कड़ा एक्शन ले।
-पाक खुद आतंकवाद का शिकार है लेकिन इन आतंकियों को पाक सेफ हेवेन के रूप में पनाह दे रहा है।
-इसलिए पाक को उन आतंकी तत्वों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
कश्मीर राग अलाप रहा है पाक
इससे पहले पाक ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था जिसे अमेरिका ने झिड़क दिया था। अमेरिका ने कहा था कि हम आपसी बातचीत के जरिए मामलों के समाधान के पक्षधर हैं। बता दें कि भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इससे पाक बौखलाया हुआ है और वह पूरी दुनिया में घुमकर कश्मीर मुद्दे को उछालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसमें उसे कहीं से भी समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है।