×

अफगानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिकी सेनिकों ने की वापसी तो बगराम एयरबेस पर मच गई लूट

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के लौटते ही बगराम एयरबेस पर लूटपाट मच गई है। अमेरिकी सेना ने स्थानीय प्रशासन को एयरबेस खाली करने से पहले कोई सूचना नहीं दी। जिसकी वजह से वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को लूटपाट करने का मौका मिल गया। जिसके बाद अफगान राष्ट्रीय बल के जवान वहां पहुंचे और एयबेस को अपने कब्जे में लिया।

Priya Panwar
Newstrack Priya Panwar
Published on: 4 July 2021 7:22 AM IST
अफगानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिकी सेनिकों ने की वापसी तो बगराम एयरबेस पर मच गई लूट
X

अफगानिस्तान के  बगराम एयरबेस की फोटो, क्रेडिट- सोशल मीडिया

नई दिल्ली. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के लौटते ही बगराम एयरबेस पर लूटपाट मच गई है। अमेरिकी सेना ने स्थानीय प्रशासन को एयरबेस खाली करने से पहले कोई सूचना नहीं दी। जिसकी वजह से वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को लूटपाट करने का मौका मिल गया। जिसके बाद अफगान राष्ट्रीय बल के जवान वहां पहुंचे और एयबेस को अपने कब्जे में लिया। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्यभार संभालने के बाद यह ऐलान किया था कि 11 सितंबर 2021 तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा। शुक्रवार को अमेरिकी सैनिकों की अंतिम टीम अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस से लौट आई। जिसके बाद तालिबान की गतिविधियां बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, बगराम एयरबेस काबुल से उत्तर में 30 मील की दूरी पर स्थित है, जो अमेरिकी सेना की रणनीतिक केंद्र रहा है। लेकिन अब यह खाली हो गया है, जिसे लेकर रक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। रक्षा विशेषज्ञों को डर है कि अमेरिकी सेना के जाते ही अफगानिस्तान में एक नये सिरे से अराजकता फैल सकती है, शुक्रवार की सुबह हुई लूट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कई घंटों तक हुई लूटपाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां के स्थानीय समयानुसार तड़के लगभग चार बजे लूटरे बगराम एयरबेस की खुली पड़ी इमारतों में घुस गए। यहां से लूटेरे प्लास्टिक और मेटल के सामान चुरा ले गए। खाली पड़ी इमारतों में कई घंटों तक लूटपाट जारी रही। इसके बाद अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और एयरबेस को अपने कब्जे में लिया।

20 साल पहले शुरू हुआ था युद्ध

अमेरिका की सेना पिछले 20 साल से अफगानिस्तान में है, यह युद्ध 20 साल पहले शुरू हुआ था, जो अब तक तक सबसे संबा चलने वाला युद्ध है, इसमें करीब 2,312 अमेरीकी सैनिक मारे गए और अमेरिकी सेना ने तालिबान से युद्ध में 816 अरब डालर खर्च किए है।



Priya Panwar

Priya Panwar

Next Story