TRENDING TAGS :
इंटरनेट की दिग्गज कंपनी Yahoo को Verizon ने खरीदा, 4.8 अरब डॉलर की डील
अमेरिका: इंटरनेट की दिग्गज कंपनी याहू को अमेरिका की टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी वेराइजन ने 4.83 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इससे पहले वेराइजन ने पिछले साल ही 4.4 अरब डॉलर में एओएल को खरीदा था। यह डील साल 2017 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है तब तक याहू स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम करती रहेगी।
इस सौदे के साथ ही एक ऑपरेटिंग कंपनी के रूप में याहू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। अब इसकी महज 15 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड और 35.5 प्रतिशत हिस्सेदारी याहू जापान कारपोरेशन में बची है।
इस डील के बाद याहू का नाम बदल जाएगा। याहू का एओएल में विलय होगा। वेराइजन ने बताया कि याहू के कोर इंटरनेट बिजनेस को खरीदने से उसे ग्लोबल मोबाइल मीडिया कंपनी बनने में मदद मिलेगी, क्योंकि इसपर हर महीने 1 अरब से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
साल 1994 में हुई थी याहू की शुरूआत
-याहू की शुरुआत साल 1994 में स्टेनफोर्ड कॉलेज स्टूडेंट जेरी येंग और डेविड फिलो ने की थी।
-याहू कंपनी ने साल 2008 में माइक्रोसॉफ्ट की 44 बिलियन डॉलर की डील ठुकरा दी थी।