TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हिंसा-गृहयुद्ध के आसार: पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कड़े तेवर से बढ़ा टकराव, संकट में देश

Pakistan Today News: इमरान की सियासी चाल से नाराज विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस भेजकर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 April 2022 9:14 AM IST
हिंसा-गृहयुद्ध के आसार: पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कड़े तेवर से बढ़ा टकराव, संकट में देश
X

Pakistan Ki Taza Khabar: पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराकर नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के कदम से बढ़ा टकराव देश को गृह युद्ध की ओर धकेल सकता है। प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही संडे को सरप्राइस देने की बात कर रहे थे और सचमुच रविवार को उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि विपक्ष के नेता भी भौचक्का रह गए।

इमरान की सियासी चाल से नाराज विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस भेजकर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। इस बीच विपक्षी दलों ने संसद में अपना स्पीकर बिठाकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के कड़े तेवर के बाद राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में तनाव काफी बढ़ चुका है और गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा होते दिख रहे हैं।

दो प्रमुख विपक्षी दलों ने खोला मोर्चा

पाकिस्तान के दो प्रमुख विपक्षी दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इमरान खान की ओर से उठाए गए कदम को देश और संविधान विरोधी बताया है। देश की नेशनल असेंबली को भंग किए जाने से नाराज विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वे देश को विभाजित करने और गृह युद्ध की ओर धकेलने की साजिश रच रहे हैं। नंबर गेम में पिछड़ने के बाद उन्होंने देश में लोकतंत्र की पूरी तरह हत्या कर दी है और पाकिस्तान की अवाम इमरान के इस कदम पर मूकदर्शक बनकर नहीं बैठ सकती।

दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कहा है कि देश के लिए रविवार का दिन काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि इमरान देश के शांत माहौल को अशांत बनाने की साजिश रचने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली में जो सियासी ड्रामा किया गया, उससे पाकिस्तान के लोगों के भीतर जबर्दस्त गुस्सा है।

संवैधानिक प्रक्रिया का गला घोटने वाले इस कदम को पाकिस्तान के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते। पाकिस्तान के दो प्रमुख विपक्षी दलों के इन नेताओं के बयानों से साफ हो गया है कि देश के हालात काफी तनावपूर्ण है और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव चरम पर पहुंच चुका है।

पाकिस्तान के संविधान पर हमला

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और शाहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ ने भी इमरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान पहले ही विभिन्न मोर्चों पर समस्याओं से जूझ रहा है मगर इमरान ने देश की समस्याओं की अनदेखी करते हुए देश को अंधेरी सुरंग की ओर धकेल दिया है।

मरियम नवाज ने सरकार को माफिया बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग इन चेहरों को कभी भूल नहीं सकते। इस माफिया समूह ने पाकिस्तान के संविधान पर हमला किया है और सरकार के इन सभी चेहरों पर संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

खूनखराबे की आशंका

पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार बचाने के लिए संविधान को रौदने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इमरान के कदम को अपराध बताते हुए मरियम नवाज ने कहा कि यदि उन्हें दंडित नहीं किया गया तो देश में जंगल का कानून लागू हो जाएगा।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानों के बाद दोनों पक्षों से जुड़े कार्यकर्ताओं में भी टकराव बढ़ता जा रहा है और देश में हिंसा और खूनखराबे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story