TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा, डीजल स्कैंडल में आया नाम

By
Published on: 26 Aug 2017 11:05 AM IST
फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा, डीजल स्कैंडल में आया नाम
X
VW engineer, sentenced, 40 months, prison, emissions cheating

शिकागो: अमेरिका की एक अदालत ने शुक्रवार को कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के इंजीनियर को 40 महीने कैद की सजा सुनाई। इंजीनियर को डीजल उत्सर्जन स्कैंडल में शामिल होने के लिए यह सजा सुनाई गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी जिला न्यायाधीश सीन कॉक्स ने डेटरॉयट अदालत में जेम्स लियांग (63) के खिलाफ फैसला सुनाया। उस पर 200,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को पाकिस्तान ने किया खारिज

लियांग ने इस मामले में अमेरिकी प्रशासन से सहयोग किया है और उन्हें पिछले साल षडयंत्र रचने के लिए दोषी करार दिया गया था।

-आईएएनएस



\

Next Story