TRENDING TAGS :
EAM Jaishankar On POK: 'चोरी हुए हिस्से की वापसी का इंतजार...', कश्मीर पर पाक पत्रकार के सवाल विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया तगड़ा जवाब
EAM Dr S Jaishankar (Photo: Social Media)
EAM Jaishankar On POK: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में कहा कि पाकिस्तान ने जो हिस्सा भारत से चुराया है, उसकी वापसी का इंतजार है। जब वह हिस्सा भारत में लौटेगा, तो जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित हो जाएगी। यह बयान उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित थिंक टैंक चैथम हाउस में 'भारत का उदय और विश्व में भूमिका' विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान दिया।
तीन चरणों में होगा समाधान
कश्मीर के समाधान पर सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने बताया कि इस समस्या को हल करने के लिए तीन प्रमुख कदम उठाए गए। पहले चरण में आर्टिकल 370 को हटाया गया, जिससे कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले कानून को समाप्त किया गया। दूसरे चरण में कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय को बहाल करने पर जोर दिया गया। तीसरे चरण में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करते हुए चुनावों में अच्छे मतदान प्रतिशत को सुनिश्चित किया गया।
POK पर की कड़ी टिप्पणी
जयशंकर ने कहा, "हम जिस दिन का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से चुराया है। जब यह हिस्सा भारत में वापस आएगा, तो कश्मीर समस्या का समाधान खुद ब खुद हो जाएगा।"
इसके साथ, अमेरिका की विदेश नीति पर अपनी राय व्यक्त करते हुए, जयशंकर ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन अब बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है, जो भारत के हित में है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर भी सहमति बनी है।"