×

..जब किम जोंग रात को निकल पड़े सिंगापुर की सैर पर

Manali Rastogi
Published on: 12 Jun 2018 11:31 AM IST
..जब किम जोंग रात को निकल पड़े सिंगापुर की सैर पर
X

सिंगापुर: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने नियोजित बैठक से एक दिन पहले सिंगापुर के 'सामाजिक और आर्थिक विकास' के बारे में जानने के लिए रात में औचक भ्रमण किया।

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन

समाचार एजेंसी 'योनहाप' के अनुसार, सोमवार रात किम ने सेंट रेजिस होटल से निकलकर शहर के पर्यटक गंतव्यों की यात्रा की। किम जोंग इसी होटल में रूके हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, "किम ने सिंगापुर के विभिन्न गंतव्यों का दौरा किया जिसमें सिंगापुर का मशहूर व प्रतिष्ठित ग्रेट फ्लॉवर गार्डन, विश्व प्रसिद्ध मरीना बे सैंड्स इमारत की छत पर स्थित स्काई पार्क और सिंगापुर पोर्ट शामिल रहे, जहां से उन्होंने सिंगापुर के आर्थिक व सामाजिक विकास को सीखा।"

यह भी पढ़ें: सिंगापुर समिट: कुछ ही देर में एक घोषणा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

केसीएनए के अनुसार, इस दौरान किम के साथ उनकी बहन किम यो जोंग और अन्य अधिकारी भी थे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story