TRENDING TAGS :
अडानी मामले से भारत- अमेरिका रिश्तों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने दिया आश्वासन
India- America Relation: अडानी मामले के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने भारत- अमेरिका रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
India- America Relation
India- America Relation: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी पर बहुत बड़े रिश्वत और धोखाधड़ी का अमेरिका की तरफ से लगाया गया है। जिसके बाद लोगों का ऐसा कहना है कि इसका असर भारत- अमेरिका रिश्तों पर भी जरूर पड़ेगा। इसी मुद्दे पर अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन- पियरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या गौतम अडानी पर लगे आरोपों से दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर पड़ेगा। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम सारे आरोपों से पूरी तरह अवगत है। और अगर इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आपको सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और न्याय विभाग से संपर्क करना होगा।
भारत- अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्तों की नीव काफी मजबूत है। जोकि दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्तों और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग से स्थापित हए हैं। हम इस बात को भी लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि हम इस मामले को समाधान की दिशा में लेकर जायेंगे। जैसा कि हमने पहले के मामलों में किया है। जीन- पियरे ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कहा कि अमेरिका और भारत रिश्ते काफी अच्छे और मजबूत है अडानी मामले की वजह से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की दी रिश्वत
अडानी ग्रुप पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने सौर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी है। इस खुलासे के बाद अमेरिकी अभियोजकों ने इसकी जांच शुरू कर दी। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस मुद्दे पर अधिक विवरण देने से इनकार किया और यह भी कहा कि इस मामले के बारे में सही जानकारी एसईसी और न्याय विभाग ही दे सकते हैं।