JD Vance: कौन हैं जेडी वैंस, जो चुने गये अमेरिका के उप-राष्ट्रपति, भारत से है गहरा कनेक्शन

US Election Result 2024: जेम्स डेविड वेंस (जेडी वेंस) का जन्म दो अगस्त, 1984 को अमेरिका में हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद जेडी वेंस संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं। वह

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 Nov 2024 11:17 AM GMT (Updated on: 6 Nov 2024 11:42 AM GMT)
us president election
X

जेडी वैंस (सोशल मीडिया)

US Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम बुधवार (06 नवंबर) को सामने आ गए है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी भारतीय मूल की कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। हालांकि कमला हैरिस चुनाव हार गयीं। जो बाइडन के चुनाव के दौरान नाम वापस लेने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित किया था। राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जनता का आभार जताया है। वहीं अमेरिका में उप राष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) बनने जा रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जेडी वेंस।

डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत साथी बनकर उभरे जेडी वेंस

जेम्स डेविड वेंस (जेडी वेंस) का जन्म दो अगस्त, 1984 को अमेरिका में हुआ। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद जेडी वेंस संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं। वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत साथी बनकर उभरे हैं। साल 2023 से जेडी वेंस ने ओहियो से जूनियर यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर के रूप में कार्य किया है। हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वेंस यूएस मरीन कॉर्प्स में शामिल हो गए थे।

जहां साल 2003 से लेकर 2007 तक उन्होंने सैन्य पत्रकार के रूप में काम किया। बाद में जेडी वेंस ने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जेडी वेंस ने कॉर्पोरेट वकील के रूप में काम किया। साल 2016 में जेडी वेंस का संस्मरण (हिलबिली एलेजी) प्रकाशित हुआ था। 2020 में उनके संस्मरण को फिल्म में रूपांतरित भी किया गया था।


कभी डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक थे जेडी वेंस

यह तथ्य भी आपको हैरान कर देगा कि एक समय अमेरिका के उप राष्ट्रपति चुने गये जेडी वेंस डोनाल्ड ट्रंप के धुर विरोध थे। वह उनकी काफी आलोचना भी करते थे। उन्होंने एक समय डोनाल्ड ट्रंप को ‘हिटलर’ तक कह दिया था। यहीं नहीं जेडी वेंस ने साल 2016 के चुनाव के दौरान ट्रंप की उम्मीदवारी का भी विरोध किया था। बाद में वह उनके मजबूत समर्थक बन गये थे।


जेडी वेंस की पत्नी उषा हैं हिंदू

अमेरिका के उप राष्ट्रपति चुने गये जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी ((Usha Chilukuri) भारतीय मूल की हिंदू महिला हैं। 1970 के दशक में जेडी वेंस की 38 वर्षीय पत्नी उषा के माता-पिता अमेरिका चले गए थे। येल और कैम्ब्रिज में उषा चिलुकुरी वेंस (Usha Chilukuri Vance) ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। वहीं पिता और दादा ने भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ाया है। पढ़ाई के दौरान वेंस की मुलाकात उषा चिलुकुरी से हुई थी। इसके बाद 2014 में दोनों विवाह कर लिया था। जेडी वेंस और उषा के तीन बच्चे हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story