×

कौन हैं काश पटेल, जो बने FBI के नये डायरेक्टर, भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

Kash Patel: काश पटेल एफबीआई के नौवें डायरेक्टर बन गये हैं। शपथ ग्रहण समारोह में काष पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद रहीं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 22 Feb 2025 11:05 AM IST
kash patel
X

kash patel

Kash Patel: अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर पद की बागडोर भारतीय मूल के कष्यप प्रमोद पटेल उर्फ काश पटेल को सौंपी गयी है। काश पटेल ने शनिवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर एफबीआई डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वाशिंगटन के व्हाइट हाउस परिसर में आइजनहावर एक्सीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग (ईईओबी) के भारतीय संधि कक्ष में हुआ।

समारोह का आयोजन अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बोंडी ने किया था। काश पटेल एफबीआई के नौवें डायरेक्टर बन गये हैं। शपथ ग्रहण समारोह में काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद रहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की सराहना करते हुए कहा कि वह इस पद के लिए बेहतरीन साबित होंगे। वह मजबूत और कठोर व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि वह काश पटेल को एफबीआई डायरेक्टर पद पर नियुक्त करना चाहते थे क्योंकि इस एजेंसी के एजेंट्स उनके प्रति सम्मान रखते थे।

कौन हैं काश पटेल?

काश पटेल भारतीय मूल के हैं और उनका जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। काश पटेल का जन्म 25 फरवरी 1980 में हुआ था और वह पाटिदार समुदाय से हैं। उनके माता-पिता युगांडा के शासक ईदी अमीन के देश छोड़ने के फरमान से डरकर साल 1970 के दशक में कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे। 1988 में काश पटेल के पिता ने अमेरिका की नागरिकता मिलने के बाद एक एरोप्लेन कंपनी में नौकरी की। 2002 में काश पटेल ने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की।

साल 2004 में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाणपत्र हासिल किया। 2005 में काष पटेल ने पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि धारण की। लॉ स्कूल से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद काश पटेल ने आठ वर्षों तक फ्लोरिडा में एक सार्वजनिक रक्षक के रूप में काम किया। एफबीआई के नये डायरेक्टर काश पटेल पूर्व में काउंटरटेररिज़्म अभियोजक और रक्षा सचिव के मुख्य कर्मचारी भी रह चुके हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story