TRENDING TAGS :
कौन हैं 'प्रिया सेराव' जो बनी मिस आस्ट्रेलिया 2019
भारतीय मूल की 26 वर्षीय प्रिया सेराव ने मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 का खिताब जीता है। यह जीत उन्होंने देश भर की 27 युवतियों को पछाड़ते हुए हासिल की है। अगले साल दक्षिण कोरिया में होने जा रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रिया ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।
नई दिल्ली : भारतीय मूल की 26 वर्षीय प्रिया सेराव ने मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 का खिताब जीता है। यह जीत उन्होंने देश भर की 27 युवतियों को पछाड़ते हुए हासिल की है। अगले साल दक्षिण कोरिया में होने जा रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रिया ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह भी देखें... इस वजह से अब चाय-बिस्किट की जगह मंत्री-अधिकारियों को मिलेगा लाई-चना
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की बेल्ला कासिंबा और विक्टोरियाई मारिजाना राडमानोविक ने 2019 के शीर्ष तीन में स्थान हासिल किया है। प्रिया ने अपनी जीत के बाद कहा कि मैं सिर्फ विविधता पर भरोसा करती हूं और मुझ जैसा दिखने वाला कोई भी शख्स मेरे जैसी पृष्ठभूमि से यहां तक पहुंचता है तो यह अद्भुत है।
मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट के मुताबिक, भारत में कर्नाटक के बेलमनु में जन्मी प्रिया का पालन-पोषण मध्य-पूर्व के ओमान और यूएई में हुआ। इसके बाद वे 11 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ वे आस्ट्रेलिया चली गईं। विधि में स्नातक की डिग्री ले चुकी प्रिया ने कहा कि उनके लिए ईस्ट तिमोर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ इंटर्नशिप करना गौरवपूर्ण मौका रहा। खिताब जीतने के बाद उन्होंने परिजनों और मित्रों के साथ जश्न मनाया।
यह भी देखें... इस वजह से अब चाय-बिस्किट की जगह मंत्री-अधिकारियों को मिलेगा लाई-चना
लॉ स्नातक प्रिया सेराव इन दिनों मेलबोर्न में नौकरी करती हैं। अपनी जीत के बाद प्रिया ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘यह जीत मेरे लिए किसी आश्चर्य की तरह है, क्योंकि मेरे लिए यह पहली सौंदर्य प्रतियोगिता थी।’ प्रिया ने कहा, ‘इसके पहले मैंने न तो किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और न ही कभी मॉडलिंग की है।’