TRENDING TAGS :
Power Bank Ban on Flight: आखिर क्यों एयरलाइंस कंपनियां पावर बैंक को लेकर हुई सख्त? लगाया जा रहा प्रतिबंध
Power Bank Ban on Flight: सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एयरलाइंस कंपनियां समय-समय पर पावर बैंक को सामान के साथ ले जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करती रही हैं।
airline fire
Power Bank Ban on Flight: दक्षिण कोरिया में बीते जनवरी माह में एक विमान में आग लगने के पीछे हैरान कर देने वाली वजह सामने आयी है। दरअसल एयरबस ए321 सीईओ में आग लगने के कारणों की जब जांच की गयी तो यह पता चला कि विमान में पावर बैंक से आग लगी थी। गुमहाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर बुसान के एक यात्री विमान में भीषण आग लग गई थी। हालांकि विमान में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुए है। विमान में आग लगने से तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए थे।
यात्री विमान एयरबस ए321 सीईओ में आग लगाने के कारणों की जब जांच की गयी तो यह खुलासा हुआ। जांच अधिकारियों ने बताया कि पावर बैंक के कारण यात्री विमान में आग लगी थी। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान में आग की जांच में यह सामने आया है कि पावर बैंक में अचानक ख़राबी आ गई थी। जिस कारण से विमान में आग लगी।
विमान के ऊपरी हिस्से में पावर बैंक था। जहां सबसे पहले आग की लपटें उठी थी। यात्री विमान की जांच में उन्हें जों पावर बैंक मिला है। उस पर जलने के निशान भी थे। हालांकि अभी तक तथ्य की जांच की जा रही है कि आखिर पावर बैंक में किस वजह से खराबी आयी थीं। यह केवल अंतरित जांच है। फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
2016 में आईसीएओ ने पावर बैंक पर लगाया प्रतिबंध
सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एयरलाइंस कंपनियां समय-समय पर पावर बैंक को सामान के साथ ले जाने के संबंध में दिषा-निर्देष जारी करती रही हैं। साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) ने यात्री विमानों में पावर बैंक को सामान के साथ ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। क्योंकि पावर बैंक में लिथियम आयन बैटरी होती है जोकि तीव्र गर्मी उत्पन्न करने में सक्षम है।
पावर बैंक में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आने पर शॉर्ट सर्किट होने की आषंका रहती है। जिससे विमान में आग लग सकती है। दक्षिण कोरिया में यात्री विमान में अग्निकांड की घटना के बाद एयर बुसान के अफसरों ने कड़े सुरक्षा उपाय अपनाने शुरू कर दिए हैं। एयरलाइंस ने यह ऐलान कर दिया है कि यात्री सामान के साथ पावर बैंक नहीं ले जा सकेंगे।
सिंगापुर एयरलाइंस ने एक अप्रैल से पावर बैंक पर लगाया प्रतिबंध
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सिंगापुर एयरलाइंस एक अप्रैल से विमानों में कैरी ऑन सामान के साथ पावर बैंक ले जाने पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। वहीं चाइना और थाई एयरलाइंस भी इसी तरह के नियम लागू करने वाली है। उल्लेखनीय है कि लिथियम बैटरी के चलते पहले भी जहाजों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से बीजिंग जा रही एक उड़ान में मार्च 2017 में एक महिला का हेडफ़ोन फट गया था। जिसके चलते उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया था। इस दुर्घटना में यह बात सामने आयी थी कि लिथियम आयन बैटरी में ख़राबी के कारण हेडफोन फटा था।