×

इमरान खान को उम्मीद! शरीफ की अयोग्यता नए पाकिस्तान का आगाज

Rishi
Published on: 28 July 2017 7:53 PM IST
इमरान खान को उम्मीद! शरीफ की अयोग्यता नए पाकिस्तान का आगाज
X

इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अयोग्यता की घोषणा नए पाकिस्तान का आगाज है। पनामा पेपर मामले में फैसले की घोषणा के कुछ घंटे बाद इस्लामाबाद में खान ने संवाददाताओं से कहा, "नवाज शरीफ सहित किसी के साथ मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।" पीटीआई ने नवाज को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

ये भी देखें: मरियम : क्यों गम में हैं? यह पहली बार नहीं है, मेरे पिता वापसी करेंगे

फैसले पर खुशी जताते हुए पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा, "मैं अपने सभी समर्थकों व उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे अभियान में अहम भूमिका निभाई।"

उन्होंने कहा, "यह तो केवल शुरुआत है, भ्रष्टाचार के जिम्मेदार अन्य लोगों का भी यही हाल होगा। विदेशों में चल रही परियोजना से कमीशन के रूप में लूटी गई रकम को भेजने के काम पर विराम लगाने की जरूरत है।"

ये भी देखें:शरीफ की कुर्सी का काल बनने वाले Panama Papers के बारे में कितना जानते हैं आप

सर्वोच्च न्यायालय ने विदेश में परिवार के नाम अवैध संपत्ति रखने के मामले में शुक्रवार को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story