×

बिना हिजाब फोटो डाला, इसका सिर कलम कर कुत्तों को डाल दो

Rishi
Published on: 13 Dec 2016 9:17 PM GMT
बिना हिजाब फोटो डाला, इसका सिर कलम कर कुत्तों को डाल दो
X

रियाद : खाड़ी देश सऊदी अरब अपने अमानवीय कानून के लिए कुख्यात है। अपने बेसिर पैर के कानूनों के चलते ये देश दुनिया भर में चर्चा का विषय बना रहता है। एक बार फिर खबर मिल रही है कि रियाद में एक युवती को सिर्फ इस लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया क्योंकि उसने अबाया और हिजाब नहीं पहना था। महिला का नाम मलाक अल शेहरी है।

इस युवती का दोष ये रहा कि उसने बिना हिजाब का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद तो यूजर्स उसपर भड़क ऊठे कई गंदे कमेंट्स के साथ ही उसे जान से मार देने की भी बात कही जा रही है। शेहरी के बारे में एक यूजर्स ने लिखा कि उसे कुत्ते के सामने फेंक देना चाहिए। तो वहीँ कुछ उसका सिर कलम कर देने की बात कह रहे हैं।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि नैतिकता बरकरार रखने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी की है। युवती ने शहर के एक कैफे के पास बिना हिजाब के फोटो खिंचवाई थी। जबकि देश में सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना अनिवार्य है।

वहीँ अब दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स शेहरी के समर्थन में ट्विट कर रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story