×

40 इस्लामिक देशों का फैसला, जड़ से करेंगे दुनिया से आतंकवाद का खात्मा

suman
Published on: 27 Nov 2017 6:26 AM IST
40 इस्लामिक देशों का फैसला, जड़ से करेंगे दुनिया से आतंकवाद का खात्मा
X

सऊदी अरब : यहां प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दुनिया से आतंक के सफाए के लिए बड़ा कदम उठाने का आहवान किया है। सलमान ने दुनिया के देशों से आतक से लड़ने का आह्वान किया है। सऊदी अरब के ताकतवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ये बात इस्लामिक आतंकवाद विरोधी गठबंधन में शामिल 40 मुस्लिम देशों की बैठक में कही।

यह भी पढ़ें...देश के तीनों स्तंभों को लोगों के कल्याण के लिए साथ काम करना चाहिए : मोदी

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री भी हैं। इस मीटिंग के दौरान सलमान ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवाद ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए है। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दुनिया में आतंक फैलने की वजह विभिन्न देशों का आपस में समन्वय न होना बताया है।

यह भी पढ़ें...योगी के मंच से विधायक की धमकी, वोट BJP को ही देना, वर्ना सोच लो …

इस्लामिक आतंकवाद विरोधी गठबंधन की बैठक में सलमान ने कहा कि आप लोगों की सोच अच्छी है ईश्वर आप लोगों को कामयाब करे।



suman

suman

Next Story