TRENDING TAGS :
OMG: टीवी पर होगा डॉग्स का कंट्रोल, अब उनके पास भी होगा रिमोट
लंदन: अमेरिका और यूरोप में पेट डॉग्स मालिक अपने डॉग को मनपसंद प्रोग्राम देखने का मौका दे रहे हैं और इसके लिए एक कंपनी विशेष रूप से टीवी रिमोट कंट्रोल बना रही है। डॉग का खाना बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी वीग को 90 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके पेट डॉग उनके साथ बैठकर टीवी देखना पसंद करते हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी सेंट्रल लंकाशायर ने जानवरों और कंप्यूटर के बीच कम्यूनिकेशन के लिए टीवी रिमोट कंट्रोल तैयार किया है। स्पेशलिस्ट येलेना हरस्की और उनकी टीम के सहयोग से दुनिया का पहला टीवी रिमोट कंट्रोल मिलने वाला है और इस समय इस रिमोट कंट्रोल की टेस्टिंग जारी है।
ठोस प्लास्टिक और वाटर प्रूफ ये बहुत बड़ा रिमोट कंट्रोल है और इस पर डॉग के तलवों से चलने वाले तीन बड़े उभरे हुए बटन बनाए गए हैं। बटन प्रारूप हड्डी, डॉग के पैरों के निशान और गेंद के समान है। सिंपल टेस्ट के बाद डॉग इन बटन दबाएं तो टीवी ऑन या बंद, चैनल बदलने या इसे बाद में देखने के लिए प्रोग्राम 'पवज़' कर सकता है। रिमोट कंट्रोल में एक छेद भी किया गया है जो रस्सी गुजार कर उससे डॉग को बांधा जा सकता है और डॉग अपना रिमोट कंट्रोल लेकर घूम सकता है और अब वो दिन दूर नहीं जब इंसानों की तरह डॉग भी रिमोट कंट्रोल को काबू में करने के लिए लड़ेंगे।