×

WHO ने जारी किए आंकड़े, INDIA के चार शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित

By
Published on: 12 May 2016 5:21 PM IST
WHO ने जारी किए आंकड़े, INDIA के चार शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित
X

जेनेवा: विश्‍व स्वास्थ्‍य संगठन (WHO) ने आंकडे जारी किए हैं। इसमें दिल्ली अब दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल नहीं है, जबकि दुनिया के पांच सबसे खराब शहरों में से चार भारत में है।

इन आंकड़ों के अनुसार प्रति घनमीटर हवा में पार्टिक्युलेट मैटर (पीएम) की मात्रा 2.5 माइक्रोग्राम के स्तर के नीचे पाई गई है। नई दिल्‍ली को सर्वे में नौवां सबसे खराब शहर आंका गया है।

यह भी पढ़ें...चीन में हो रही लगातार बारिश से 66 लोगों की हुई मौत, 11 लापता

दुनिया के चार सबसे खराब शहर भारत में

-एक सर्वे में ईरान के जाबोल शहर को सबसे गंदी हवा वाला माना गया।

-इस शहर में गर्मी के मौसम में महीनों धूलभरे तूफान आते हैं।

-सूची में अगले चार शहर भारत के हैं।

-ग्वालियर को दूसरा, इलाहाबाद को तीसरा, पटना को चौथा और रायपुर को पांचवा सबसे गंदी हवा वाला शहर आंका गया है।

वायु प्रदूषण के कारण होती है 70 लाख लोगों की मौत

-लंबे समय तक अति सूक्ष्‍म पीएम के संपर्क में रहने से कैसर, और हृदय से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा रहता है।

-वायु प्रदूषण के कारण हर साल दुनिया में 70 लाख लोगों की मौत होती है।

-इसमें से करीब तीन लाख मौतें आउटडोर एयर क्वालिटी के कारण होती हैं।

यह भी पढ़ें...ISIS ने लॉन्च किया मोबाइल एप्लीकेशन, इसके जरिए बच्चे पढ़ेंगे अरबी

-2014 में दिल्ली को सबसे प्रदूषित शहर माना गया था।

-इसके बाद ये यहां पर प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्‍न उपाय किए गए।

-इसमें सड़कों पर निजी कारों को उपयोग को सीमित करना भी शामिल है।



Next Story