×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

World Most Popular Leader 2021: पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडेन भी पिछड़े

World Most Popular Leader 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी काफी अधिक है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 7 Nov 2021 10:02 AM IST (Updated on: 7 Nov 2021 10:03 AM IST)
World Most Popular Leader 2021: पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडेन भी पिछड़े
X

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

World Most Popular Leader 2021: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) न केवल अपने देश में बल्कि दुनियाभर में काफी मशहूर हैं। उनकी लोकप्रियता किसी से भी छिपी नहीं है। अक्सर विश्व के शक्तिशाली देशों और उनके नेताओं को पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ के पुल बांधते देखा गया है। यह बात और भी सच साबित हो गई है हाल ही में सामने आई दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची से, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सबसे टॉप पर बने हुए हैं।

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग (PM Modi Ki Approval Rating) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से भी काफी अधिक है। PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। इसी के साथ दुनिया के 13 राष्ट्रप्रमुखों की लिस्ट में पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं। वहीं, मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। लोपेज की अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है।

तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारिया द्रागी (58 फीसदी अप्रूवल रेटिंग), चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल (54 फीसदी) और पांचवें पर ऑस्ट्रलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन (47 फीसदी) पर हैं। जबकि इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 44 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे स्थान पर तो वहीं ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस 40 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर हैं।

दुनिया के लोकप्रिय नेता (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय नेता (Duniya Ke Lokpriya Neta)

लोकप्रिय नेता की सूची (World Most Popular Leader 2021)

एप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत

70 फीसदी

राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर, मैक्सिको

66 फीसदी

प्रधानमंत्री मारिया द्रागी, इटली

58 फीसदी

चांसलर एंजेला मार्केल, जर्मनी

54 प्रतिशत

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रलिया

47 फीसदी

राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिका

44 फीसदी

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू, कनाडा

43 प्रतिशत

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जापान

42 फीसदी

राष्ट्रपति मून जे-इन, साउथ कोरिया

41 फीसदी

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन

40 प्रतिशत

कोरोना काल में घटी थी अप्रूवल रेटिंग

आपको बताते दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वभर में काफी प्रसिद्ध हैं और पिछले एक साल में उनकी अप्रूवल रेटिंग हमेशा 70 फीसदी से ऊपर ही आई है, लेकिन अप्रैल-मई में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Ki Dusari Leher) की दस्तक के बाद पीएम मोदी की रेटिंग में गिरावट आ गई थी। अप्रैल के बाद से जुलाई तक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी से नीचे ही दर्ज की गई। हालांकि एक बार फिर से ये रेटिंग 70 प्रतिशत के ऊपर चली गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story