पति ने पत्नी को दिए 55 हजार ड्रेस का उपहार, ये इश्क है या कुछ और है.....

suman
Published on: 25 Jan 2019 10:51 AM GMT
पति ने पत्नी को दिए 55 हजार ड्रेस का उपहार, ये इश्क है या कुछ और है.....
X

जयपुर: ईश्क का जुनून ऐसा है कि इंसान किसी भी हद जाने का तैयार रहता है कुछ भी कर गुजरने के लिए परेशान रहता है। जर्मनी के बर्लिन में रहने वाला एक 83साल केे व्यक्ति नेअपनी पत्नी को 55 हजार डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट किया है। व्यक्ति का नाम पॉल ब्रॉकमैन है। इस बात का खुलासा ब्रॉकमैन ने किया है। उनका कहना है कि वह नहीं चाहते थे, कि उनकी पत्नी मार्गोट एक ही ड्रेस में दोबारा दिखाई दे। ब्रॉकमैन ने कहा कि वह पहली बार मार्गोट से डांस हॉल में मिले थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। उसी वक्त से वह मार्गोट को डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट करते आ रहे हैं। साल 2014 में उन्होंने ड्रेस खरीदना बंद कर दिया। उनके इसी जुनून के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

रिव्यू:मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को जीवंत किया

ब्रॉकमैन ने इन सभी ड्रेसों का कलेक्शन भी किया है। दोनों की शादी को 61 साल हो चुके हैं। ब्रॉकमैन ने एक वीडियो में बताया कि वह किस बात से प्रेरित होकर अपनी पत्नी को ड्रेस गिफ्ट कर रहे थे। उन्होंने कहा, "हमने पूरी रात डांस किया, और हमें उस रात प्यार हो गया। यह वो समय था जब उसके (मार्गोट) के पास सर्क्ट और सफेद पेटीकोट थे।" उन्होंने अधिकतर कपड़े सेल से खरीदे हैं। ब्रॉकमैन का कपड़ों का कलेक्शन काफी बड़ा है। एक समय पर उन्होंने अमेरिकन डिपार्टमेंट स्टोर से डील तक कर ली थी। उनका कहना है, "जब स्टाइल बदल रहे थे, तो वो मुझे फोन करते थे और उचित मूल्य पर कपड़े बेचते थे।" उन्होंने कपड़े खरीदना भी इसलिए बंद किया क्योंकि कपड़े रखने की जगह नहीं बची थी। दंपति ने अभी तक 7 हजार ड्रेस बेच दी हैं और आने वाले सालों में 48 हजार को भी बेचने वाले हैं।

suman

suman

Next Story