×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

व्हाइट हाउस ने दी सफाई: ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं झूठी

Gagan D Mishra
Published on: 28 Oct 2017 4:35 PM IST

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह हकाबी सैंडर्स का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैंडर्स से शुक्रवार को इस मुद्दे पर आधिकारिक रुख के बारे में पूछा गया, जिसपर उन्होंने पर यह बयान दिया।

सीबीएस न्यूज की जैकलिन एलेमनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यकीनन यौन उत्पीड़न खबरों में है। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान 16 महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।"

ट्रंप ने पिछले सप्ताह रोज गार्डन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन आरोपों को 'फेक न्यूज' बताया था। सीबीएस संवाददाता ने सैंडर्स से पूछा, "क्या इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस का आधिकारिक बयान यह है कि ये सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं?"

सैंडर्स ने जवाब में कहा, "हां, हम इस पर शुरुआत से ही स्पष्ट थे और राष्ट्रपति ने भी इस पर कहा था।"

रोज गार्डन में हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप से 'द अप्रेंसटेस' टीवी शो की एक प्रतिभागी समर जेरवोस के बारे में भी पूछा गया था।

जेरवोस ने ट्रप पर उन्हें जबरन चूमने और उनके स्तनों को छूने का आरोप लगाया था। मीडिया रपटों के मुताबिक, जेरवोस ने ट्रंप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।

ट्रंप ने इस पूरे विवाद पर कहा था, "मैं यही कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। यह फेक न्यूज है। मनगढ़त है और अभद्र है।"

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story