×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UAE ने आतंकवाद से लड़ने के लिए जारी किया प्रस्ताव, 10 नाम प्रतिबंधित सूची में शामिल

Gagan D Mishra
Published on: 26 Oct 2017 3:45 PM IST
UAE ने आतंकवाद से लड़ने के लिए जारी किया प्रस्ताव, 10 नाम प्रतिबंधित सूची में शामिल
X

अबु धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आतंकवादी अपराधों से लड़ने के लिए एक प्रस्ताव जारी किया है। प्रस्ताव बुधवार को मंत्रिमंडल द्वारा जारी किया गया जिसमें आतंकवाद का समर्थन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की प्रतिबंधित सूची में 10 व्यक्तियों और एक इकाई को जोड़ा गया।

मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव में नामित व्यक्तियों और संस्थानों के खातों के प्रति जरूरी कार्रवाई के लिए यूएई सेंट्रल बैंक को सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

यह सामूहिक कार्रवाई हाल ही में स्थापित आतंकवादी वित्तपोषण लक्ष्यीकरण केंद्र (टीएफटीसी) द्वारा की गई जिसे अमेरिका और सऊदी अरब की सह-अध्यक्षता में गठित किया गया है। टीएफटीसी में खाड़ी सहयोग परिषद के सभी देश और अमेरिका शामिल हैं।

टीएफटीसी कार्रवाई नेताओं, फाइनेंसर और आतंकवादी संगठनों की सहायता करने वालों को लक्षित करती है।

संयुक्त अरब अमीरात ने टीएफटीसी द्वारा जारी सूची का समर्थन किया है और कहा है कि यह कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है और यह विभिन्न देशों और व्यक्तियों द्वारा उनको मुहैया कराए जा रही वित्तीय सहायता पर लगाम लगाएगी।

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story