TRENDING TAGS :
Up Nikay Chunav 2023: आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 26 हजार लोग पाबंद, 120 जिला बदर
UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी, बवाल न हो इसके लिए पुलिस पहले से अलर्ट है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई करते हुए जिले में 26 हजार लोगों को पाबंद किया है। 120 लोगों पर जिला बदर करने की कार्रवाई की गई है।
Agra News: निकाय चुनाव का प्रचार थम चुका है। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदानकर्मियों की ब्रीफिंग कर दी गई है। आज पोलिंग पार्टिया रवाना कर दी जाएंगी। कल यानी 4 मई को वोट डाले जाएंगे। जिले में मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए सिविल पुलिस और होमगार्ड्स के साथ 1 प्लाटून पीएसी और 1 कम्पनी आरएएफ (Rapid Action Force) की तैनाती की गई है।
Also Read
गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस अलर्ट
निकाय चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी, बवाल न हो इसके लिए पुलिस पहले से अलर्ट है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई करते हुए जिले में 26 हजार लोगों को पाबंद किया है। 120 लोगों पर जिला बदर करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले 80 प्रतिशत लोगों के शस्त्र लाइसेंस जमा करवा लिए गए हैं।
31 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पीएसी की तैनाती
जिले में पुलिस 31 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील केंद्र की सूची में रखा है। ये सभी वो केंद्र हैं, जहां पुलिस को हंगामे की आशंका रहती है। पुलिस ने चिन्हित किए गए 31 अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और होमगार्ड्स के साथ पीएसी की तैनाती की गई है।
पुलिस लाइन में की गई मतदानकर्मियों की ब्रीफिंग
निकाय चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए मतदानकर्मियों की पुलिस लाइन में ब्रीफ़िंग की गई। पुलिस कमिश्नर के सभी मतदानकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। ब्रीफ़िंग के दौरान कमिश्नर ने सभी को निर्देशित किया कि गड़बड़ी नजर आने पर मतदानकर्मी तत्काल इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम और उच्चाधिकारियों को दें।
शराब बांटने वालो पर पुलिस की नजर
निकाय चुनाव में मतदाताओं के बीच शराब बांटने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जो भी इस तरह की हरकत करेगा। उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। कहा है कि हर मतदाता की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
सोशल मीडिया पर निगरानी
निकाय चुनाव में सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया पर होने वाली हर पोस्ट पर नजर रख रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत, भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।