×

Aligarh News: नाती ने बल्ले के प्रहार से बाबा की कर दी हत्या, फिर खुद बुलाई पुलिस

Aligarh News: लोधा थाना क्षेत्र के गांव बढौला हाजी में शनिवार सुबह आठ बजे बनवारी लाल (70)की अपने ही बड़े नाती सचिन ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद ने ही पुलिस को हत्या करने की सूचना दी और खुद को आरोपी बताकर पुलिस के हवाले हो गया।

Laxman Singh Raghav
Published on: 6 May 2023 8:36 PM IST
Aligarh News: नाती ने बल्ले के प्रहार से बाबा की कर दी हत्या, फिर खुद बुलाई पुलिस
X
मौके पर मौजूद पुलिस ( न्यूजट्रैक)

Aligarh News: लोधा थाना क्षेत्र के गांव बढौला हाजी में शनिवार सुबह आठ बजे बनवारी लाल (70)की अपने ही बड़े नाती सचिन ने हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद ने ही पुलिस को हत्या करने की सूचना दी और खुद को आरोपी बताकर पुलिस के हवाले हो गया।

बढौला हाजी निवासी दाताराम के दो बेटे जगदीश प्रसाद और छोटे बेटे बनवारी लाल थे। बनवारी लाल की नौकरी पुलिस में लग गयी थी। और जगदीश प्रसाद किसान थे। जगदीश प्रसाद करीब चार वर्ष पूर्व गांव से लापता हो गये थे। जिनका आज तक पता नहीं चल सका। मृतक बनवारी लाल जिला हाथरस के थाना चंदपा से रिटायर्ड होकर गांव में खेती बाड़ी देखने लगे थे। बताया गया कि बनवारी लाल के खाते से 25 हजार रुपये गायब थे, जिसकी जानकारी करने शनिवार सुबह आठ बजे नाती से करने जा रहे थे। नाती गांव में ही बीच रास्ते में मिल गया। हाथ में बल्ला लिए था। बाबा ने जैसे ही रुपयों के बारे में पूछा वैसे ही नाती ने बाबा के सर में बल्ला दे मारा और चोट खाकर बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े, फिर नाती ने बल्लों की बरसात कर दी। जिससे बाबा की मौके पर ही मौत हो गयी।

इसकी सूचना नाती ने पुलिस को दी कि साहब मैंने बाबा का मर्डर कर दिया है। सूचना पर पुलिस जैसे ही पहुंची तुरंत आरोपी पुलिस वैन में बैठ गया। सूचना पर सीओ गभाना, एसपीसिटी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुच गये और घटना की जानकारी की। मृतक के परिवार में पत्नी एक बेटा व तीन बेटी विवाहित हैं। मृतक के तीन नाती व एक नातिन है जिसमें बड़े नाती ने बाबा की हत्या की है।

डीएसपी क्षेत्र अधिकारी सुमन कनौजिया ने बताया कि लोधा थाना क्षेत्र के गांव बढोलाकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा मर्डर कर दिया गया है। इसकी सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पर एक तथ्य प्रकाश में आया कि नाती ने अपने परिवार कलह के कारण बाबा की हत्या कर दी है। तथा हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तथा मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। मौके पर अधिकारी मौजूद है।



Laxman Singh Raghav

Laxman Singh Raghav

Next Story