Arunachal Pradesh : अरूणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ वायुसेना का हेलीकॉप्टर, उड़ान भरने पर हुई दुर्घटना
Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।;
Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। यहां भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा राहत की बात ये है कि हेलीकॉप्टर में दोनों पायलट और तीन क्रू मेंबर्स बिल्कुल सुरक्षित हैं। इस हादसे के बारे में भारतीय वायुसेना यह जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि Mi-17 हेलीकॉप्टर बहुत लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं आया था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को जब इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए पायलट ने उड़ान भरने की कोशिश की, तो यह क्रैश कर गया। फिलहाल इस हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे और घटना की वजह का पता लगाया जाएगा।