Assam : राहुल गांधी के खिलाफ राजद्रोह के 1000 मुकदमे दर्ज कराएगी बीजेपी, अपने ट्वीट में ये लिखकर घिरे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट के लिए सोमवार 14 फरवरी को असम में बीजेपी की तरफ से कम से 1000 राजद्रोह के मामले दर्ज कराए जाएंगे। बता दें, कि राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) को निशाने पर लेते हुए घेरने की कोशिश की थी।
Assam: कांग्रेस (Congress) नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत को 'गुजरात से बंगाल तक' बताने वाले अपने एक ट्वीट की वजह से अब विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, असम बीजेपी (Assam BJP) की ओर से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी (Congress General Secretary Rahul Gandhi) के खिलाफ राजद्रोह (Sedition Cases) का मुकदमा दर्ज कराने की की जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो ये स्थिति एक ट्वीट के बाद बनती दिख रही है। कहा जा रहा है, कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट के लिए सोमवार 14 फरवरी को असम में बीजेपी की तरफ से कम से 1000 राजद्रोह के मामले दर्ज कराए जाएंगे। बता दें, कि राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) को निशाने पर लेते हुए घेरने की कोशिश की थी। जिसके बाद अब ये कदम उठाया जा रहा है।
असम के सीएम की भाषा भी राहुल को लेकर तल्ख
इससे पहले, रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। सीएम हिमंत बिस्वा ने एक बार फिर तल्ख भाषा का इस्तेमाल करते हुए, कहा था कि 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भाषा बिल्कुल वैसी है, जैसी 1947 से पहले जिन्ना की रही थी।' असम के मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी के भीतर जिन्ना का भूत समा गया है।' सीएम हिमंत बिस्वा ने कटाक्ष करते हुए कहा, कि 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत केवल गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक ही लगता है। वो इस बात पर गौर कर रहे हैं, कि राहुल पिछले 10 दिनों में क्या-क्या कह रहे हैं।'
क्या कहा था राहुल ने?
राहुल गांधी ने अपने उस ट्वीट में भारत की ताकत, क्षमता और खूबसूरती का बखान करने की कोशिश की थी। लेकिन, उन्होंने उसमें पूर्वोत्तर को शामिल नहीं किया। या वो लिखने में भूल गए। राहुल गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमारे भारतीय संघ में शक्ति है। हमारी संस्कृतियों का संघ। विविधता का संघ। भाषाओं का संघ। हमारे लोगों का संघ। हमारे राज्यों का संघ। कश्मीर से केरल तक और गुजरात से पश्चिम बंगाल तक। भारत अपने सभी स्वरूपों में सुंदर है। भारत की भावना का अपमान मत करो।'
ये कहा रिजिजू ने
राहुल गांधी पर अगला कटाक्ष बीजेपी की तरफ से केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने किया। रिजिजू ने भी कहा, 'कांग्रेस नेता के लिए भारत पश्चिम बंगाल में ही समाप्त होता है! मेरे सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश सहित भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भारत को लेकर उनके विचार का हिस्सा नहीं है। अब राहुल गांधी के इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी असम में उनके खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे दर्ज कराने जा रही है।'
बैंक फ्रॉड पर राहुल हमलावर
उधर, रविवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमलावर दिखे। बैंक फ्रॉड के नए मामले को लेकर राहुल ने हमला बोलते हुए कहा, कि '75 सालों में देश की जनता के पैसे को लेकर इतनी धांधली कभी नहीं हुई। उन्होंने आगे ये भी कहा, कि मोदी के कुछ मित्रों के लिए ही अच्छे दिन आए हैं।'