असम में मची आफत: कोरोना के केस बढ़े, अब लगी बंदिशें
असम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और साथ साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. 5 अप्रैल को असम
गुवाहाटी. असम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और साथ साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. 5 अप्रैल को असम में कोरोना के 69 नए केस सामने आये जिनमें से 46 मामले सिर्फ कामरूप जिलसे से मिले हैं. इन मामलों को मिला कर असम में एक्टिव मामलों की तादाद बढ़ कर 617 हो गयी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य सरकार ने ये तय किया है कि मुम्बई और बंगलुरु से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना की टेस्टिंग की जायेगी.
चुनाव वाले एनी राज्यों की स्थिति भी कोई फर्क नहीं है. पिछले दो हफ्तों में बंगाल में नए मामले 6 गुना तक बढ़ गए. दो हफ्ते पहले जहां 368 नए मामले सामने आ रहे थे, अब 1,957 मामले सामने आ रहे हैं. तमिलनाडु में भी पिछले दो हफ्तों में रोज आने वाले केस 1,385 से 3,581 तक बढ़ गए हैं.
रोजाना हो रही कोरोना टेस्टिंग का डेटा बताता है कि जिन राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, वहां पर कोरोना टेस्टिंग में कमी आई है. मिसाल के तौर पर अप्रैल के पहले हफ्ते में असम में 12,000 के आसपास टेस्ट ही हो रहे हैं, जबकि जनवरी के पहले हफ्ते में हर दिन 20,500 टेस्ट हो रहे थे.
इसका नतीजा ये रहा कि यहां आंकड़ों में नए मामलों में कमी दिखने लगी. जनवरी के पहले हफ्ते में असम में औसतन 72 मरीज रोज मिल रहे थे, जिनकी संख्या अप्रैल में घटकर 69 पर आ गई. हालांकि, पिछले दो हफ्तों में राज्य में नए मामलों में उछाल आया है.
भारत में टेस्टिंग की लेटेस्ट स्थिति
राज्य -------------------- कुल टेस्ट
उत्तर प्रदेश – 3.6 करोड़
महाराष्ट्र – 2.1 करोड़
केरल – 1.3 करोड़
कर्नाटक – 2.2 करोड़
आंध्र प्रदेश – 1.5 करोड़
तमिलनाडु – 2 करोड़
दिल्ली – 1.5 करोड़
पश्चिम बंगाल – 93 लाख
छत्तीसगढ़ – 59.4 लाख
ओडीशा – 91.9 लाख
राजस्थान – 70.8 लाख
गुजरात – 1.4 करोड़
तेलंगाना – 1 करोड़
मध्य प्रदेश – 65.3 लाख
बिहार – 2.4 करोड़
पंजाब – 61 लाख
असम – 73 लाख
उत्तराखंड – 28.4 लाख