दो भाई बहनों ने पीएम मोदी को क्यों लिखा पत्र, हो रहा वायरल

रावजा अहमद और आर्यन अहमद ने अपने दांतों को लेकर दोनों नेताओं से एक प्यारी सी शिकायत की है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-09-30 10:10 IST

दो भाई बहनों ने मोदी को क्यों लिखा पत्र, हो रहा वायरल (social media)

असम (Assam)के भाई-बहनों ने अपनी दांत की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm Narendra Modi) और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Hemant Biswa Sarma) को पत्र लिखा है। दोनों बच्चों ने पीएम और सीएम से आधिकारिक कार्रवाई की मांग की। 6 साल के रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद ने दोनों नेताओं को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। बच्चों का ये पत्र सोशल मीडिया (Social media) पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही बच्चों का ये प्यारा अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।

बच्चों ने की दांतों को लेकर शिकायत

रावजा अहमद और आर्यन अहमद ने अपने दांतों को लेकर दोनों नेताओं से एक प्यारी सी शिकायत की है। बता दें कि दोनों बच्चों के दूध के दांत टूट गए हैं और नए दांत नहीं आ पाए हैं। दांत न होने के कारण दोनों को खाना खाने में काफी परेशानी होती है। इसी को लेकर रावजा अहमद ने हिमंता बिस्वा सरमा को लिखा, 'प्यारे हिमंता मामा, मेरे दांत नहीं आ रहे हैं। इस कारण मुझे अपना पसंदीदा खाना चबाने में बहुत परेशानी हो रही है।' वहीं आर्यन ने लिखा, 'प्यारे मोदी जी, मेरे तीन दांत टूट गए हैं और अभी तक नहीं आए हैं। दांत न आने के कारण मुझे खाना चबाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।'

Cm ने पत्र का दिया जवाब

दोनों का एक लिखा हुआ पत्र सोशल मिडिया पर खुद वायरल हो रहा है। वही, बच्चों की ओर से मिले खत के बाद सीएम ने कहा, 'मुझे खुशी होगी कि आपके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे दंत चिकित्सक की व्यवस्था कर सकूं, ताकि हम आपके पसंदीदा भोजन का आनंद एक साथ ले सकें।'

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News