Aaj Ka Lucky Number 13 July 2024: 1 से 9 अंक वालों का क्या है लकी नंबर, जानिए आज का अंक राशिफल
Aaj Ka Lucky Number 13 July 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Aaj Ka Ank Jyotish 13 July 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Aaj Ka Ank Jyotish 13 July 2024 (कल का अंक ज्योतिष 13 जुलाई 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal) आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजरेगा। आनंददायक जीवन गुजरेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा।।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भगवान गणेश की अराधना करते रहें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal)अगर आप खुद को मज़बूत रखें। डिस्टर्बिंग समय है लेकिन प्रगति करेंगे। आप तरक्की करेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिलेगा। स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से मध्यम से उत्तम की ओर जा रहे हैं।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- चमकीला सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा का पाठ करना आज शुभ होगा।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खासकर आंखों की प्रॉब्लम हो सकती है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। मान सम्मान की हानि हो सकती है। नुकसान की आशंका है। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में कहासुनी सम्भव है। व्यापारिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- मेहरून
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पीपल में दिया जलाए।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)काम काज भी प्रभावित होगा, लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्वास्थ्य ठीक-ठाक है। प्रेम, व्यापार, संतान सब बहुत अच्छा दिख रहा है। बस गृहकलह से बचें। विवाह योग्य जातकों को अच्छे रिश्ते आएंगे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सफेद
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भगवान विष्णु की अराधना करते रहें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)धन और मान सम्मान को संभाल कर चलें वर्ना किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य नरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार भी अच्छा रहेगा। खर्चे बहुत होंगे आज, जो कि अनावश्यक चीज़ों पर होंगे। पार्टनर को मनचाहा काम या जॉब मिकने का आज योग बनता है।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- नीला
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी की अराधना करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)कारोबार में अनुकूलता रहेगी। लाभ की स्थिति बनी हुई है जिस सेआत्मविश्वास को बल मिलेगा जिस से जरूरी कार्य बनेंगे। कामकाजी महिलाओं का लाभ प्रतिशत संवरेगा। धनधान्य में वृद्धि होगी। निसंकोच आगे बढ़ेंगे। परिणाम आपके पक्ष में बनेंगे। जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सफेद
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज वाणी पर नियंत्रण रखें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)ए सोच समझकर निर्णय लें। कार्य स्थल पर किसी से विवाद हो सकता है। सतर्क होकर चलें। व्यवसायिक सफलता मिलने का योग है। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार की स्थिति अच्छी है। एक सुखद स्थिति दिख रही है।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आजकुत्तों को भोजन दें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)बहुत ही अच्छा समय है, धनागमन होगा। बुजुर्गों में एक अच्छी स्थिति आपकी रहेगी। आपके बड़े आपको आशीर्वाद देंगे। बस वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है क्योंकि कुछ ऐसा बोल जाएंगे कि आपस में झगड़े की स्थिति बन जाएगी। प्रेम, संतान और व्यापार की स्थिति अच्छी है।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- गहरा नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मंदिर में दान करे लाल चीज़ का।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal)आप समाज में आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। स्वास्थ्य की स्थिति पहले से अच्छी रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। प्रेम संबंधों में मधुरता बनेगी।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- संतरी
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- बजरंग बली की अराधना करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।