लॉकडाउन में पैसे को लेकर है परेशान तो सुपारी से करें निदान, जानें कैसे...
कोरोना के चलते कई महीनों से लॉकडाउन है, अभी कुछ रियायतें मिली है, लेकिन अभी उससे उबरने में अभी समय लगेगा। लॉकडाउन के बाद अब रियायतों के चलते बाजार खुलने लगा हैं और बिजनेस चलने लगा हैं। हांलाकि कोरोना का डर अभी भी हैं और बढ़ ही रहा हैं।;
जयपुर कोरोना के चलते कई महीनों से लॉकडाउन है, अभी कुछ रियायतें मिली है, लेकिन अभी उससे उबरने में अभी समय लगेगा। लॉकडाउन के बाद अब रियायतों के चलते बाजार खुलने लगा हैं और बिजनेस चलने लगा हैं। हांलाकि कोरोना का डर अभी भी हैं और बढ़ ही रहा हैं। ऐसे में सभी को अपने बिजनेस को लेकर चिंता सता रही है। कुछ उपाय है जिससे घर में आई आर्थिक परेशानियां कम होगा और फिर से खुशियों का आगमन हो सकेंगा। इसके लिए सुपारी से जुड़े कुछ उपाय है जो गणेश और माता लक्ष्मी को बहुत पसंद है। जानते हैं....
अगर किसी भी काम में बार-बार असफलता मिल रही है। या फिर कोई भी काम बार-बार बनते-बनते रह जाता है तो जब भी उस काम को करने जाएं तो एक लौंग का जोड़ा और सुपारी अपने पर्स में रख लें। काम को करते समय लौंग को मुंह में रख लें और सुपारी को वापस घर लौटकर मंदिर में गणेशजे की तस्वीर के सामने रख दें। इससे सफलता मिलेगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे।
यह पढ़ें...राशिफल 14 जून: इन 5 राशियों का भाग्य देगा साथ, होंगे कामयाब, जानें बाकी का हाल
*यदि घर में बेटी या बेटे के विवाह में देरी हो और सुयोग्य साथी नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए सुपारी का यह उपाय विशेष लाभदायी सिद्ध होगा। सुपारी को अबीर लगाकर चांदी की डिब्बी में रखकर पूजाघर में पूर्णिमा के अवसर पर स्थापित कर दें। घर में जल्दी मंगल बेला आएगी और शहनाई बज उठेगी।
*सुपारी का इस्तेमाल जब पूजापाठ में किया जाता है और जनेऊ चढ़ाकर इसकी पूजा की जाती है तो यह अखंडित सुपारी गौरी गणेश का रूप बन जाती है। पूजा के बाद इस सुपारी को अपने धन के स्थान में रख लें। ऐसा करने से घर में धन लक्ष्मी स्थाई रूप से वास करने लगती है और इससे सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। सुपारी को कलावे में लपेटकर तिजोरी में रखें।
*बिजनेस में तरक्की प्रदान करने के लिए सुपारी बेहद उपयोगी होती है। शनिवार की रात को पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और उसके साथ एक रुपये का सिक्का रखें। अगले दिन इसी पेड़ का पत्ता तोड़कर वह सुपारी और सिक्का उस पर रखें और इस सबको लाल धागे से बांधकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में भी वृद्धि होती है।
यह पढ़ें...ये जानवर होते हैं शुभ, इनकी सेवा से नहीं आता दुर्भाग्य, जानें और भी राज
*पान का एक पत्ता लें। उस पर सिंदूर और घी से स्वास्तिक बनाएं। उस पत्ते पर कलावे में लपेटी हुई सुपारी रखकर पूजा करें। इस उपाय को करने से आपके घर के लोगों के किसी भी काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी और तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
*यदि घर से कोई कहीं बाहर जाए और उसके सकुशल लौटने की प्रार्थना भगवान से करें और उसके वापस आने तक तुलसी के गमले में सुपारी गाढ़ दें। उसके लौटने पर धोकर किसी मंदिर में चढ़ा दें। इसके अलावा सुपारी को अपने ऊपर से 7 बार उबारकर हवन कुंड में डालने से ऊपर से सभी प्रकार की बलाएं दूर होती हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।