राशिफल 19 अगस्त: मेष राशि वाले बदलेंगे नौकरी, जानें बाकी का हाल

विक्रमी संवत् 2077, पक्ष कृष्ण, तिथि अमावस्या, नक्षत्र मघा , सूर्योदय प्रातः 06बजकर 5 मिनट, सूर्यास्त सायं 06 बजकर 056मिनट। जानें कैसा रहेगा बुधवार का दिन....;

Update:2020-08-19 06:21 IST
जातक किसी भी काम में सही निर्णय लेंगे। जातक का अच्छा समय है।  दोस्तों की वजह से थोड़ी बहुत परेशानी होगी। बिजनेस में समय बढिया और लाभदायक रहेगा। नौकरी में नए अवसर मिलेंगे।

जयपुर : विक्रमी संवत् 2077, पक्ष कृष्ण, तिथि अमावस्या, नक्षत्र मघा , सूर्योदय प्रातः 06बजकर 5 मिनट, सूर्यास्त सायं 06 बजकर 056मिनट। जानें कैसा रहेगा बुधवार का दिन....

 

मेष 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक वाणी में संयम रखें। किसी नए कार्य को शुरू न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। शत्रुओं से सावधान रहें। नौकरी बदलने की ना सोचें। रिश्तों में दुरियां बढ़ेगी।

वृष 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक परिवार के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम संबंधों की वजह से खुश रहेंगे। यात्रा पर्यटन के योग हैं। मनोरंजन साधनों औक कपड़ों की खरीद का योग है। बाहर जाने ले बचें। बिजनेस व नौकरी में साथ मिलेगा।

मिथुन 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक पारिवारिक माहौल आनंद व उल्लास से भरा होगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे विरोधी अपने प्रयासों में असफल रहेंगे।ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। महिलाओँ के साथ मेल-मिलाप व प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी।

कर्क 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक कार्य सिद्धि में सफलता न मिले तो हताश न हों। संतान से संबंधित प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास न करें। सेहत का ख्याल रखें। नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, लेकिन बदलाव नुकसानदायक हो सकता है।

यह पढ़ें...हरतालिका तीज पर ऐसे करें श्रृंगार, आपके चेहरे से ना हटे पति की नजरें

 

 

 

सिंह 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक का दिन अशुभ है। आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। पानी से संभलकर चलें। सेहत का ध्यान रखें। बिजनेस में लाभ होगा। दोस्ती प्यार में बदल जाएगा।पड़ोसी की मदद करेंगे।

कन्या 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक रुप से हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंद में बीतेगा। भाई-बंधुओं और परिवार से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

तुला 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक का दिन बहुत ही शुभ है। उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। किसी महिला मित्र से मुलाकात होगी। पत्नी बेहतरीन भोजन परोसेगी। पूरा दिन आप खुश रहेंगे। संपत्ति की खरीद करेंगे। घर में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।

वृश्चिक 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर काम में सफलता मिलेगी। घर का माहौल खुशी देगा। दोस्तों के साथ यात्रा का योग है।मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को शोक समाचार मिल सकता है।

 

यह पढ़ें...Hartalika Teej 2020: इस व्रत से बढ़ता है सौभाग्य, जानें विधि, महत्व व शुभ मुहूर्त

 

 

 

धनु 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक का दिन काम के लिए शुभ फलदायी है।लेकिन अनेक प्रकार की चिंता सताएगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। परिवार के साथ मतभेद बढ़ेगा। नौकरी में सहयोगी परेशान करेंगे। बाहर वालों से मेलजोल कम रखें।

मकर 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक को अनेक रूप से लाभ होने के कारण हर्षोल्लास में दोगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। दोस्तों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा।बच्चों का ख्याल रखें। बिजनेस मे लाभ और नौकरी में प्रमोशन तय है।

कुंभ 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक का दिन बिजनेस के लिए लाभदायी है। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता की सेहत अच्छा रहेगा। घर की साज-सज्जा में बदलाव करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा।

मीन 19 अगस्त दिन बुधवार को इस राशि के जातक का दिन धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यतीत करेगें एवं परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रहे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। अध्यात्म झुकाव होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। बाहर ना जाएं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News