इस रक्षा बंधन पूरे दिन है खास मुहूर्त, जानिए कब मिलेगा राखी बांधने का विशेष फल
सावन की पूर्णिमा के दिन 15 अगस्त को रक्षा बंधन है इस बार के रक्षा बंधन ना तो भाई न ही बहन के लिए कोई इंतजार है। इस बार खास बात ये है कि दिनभर भाइयों कलाईयां बहनों की राखियों से सजती रहेगी। इस बार रक्षाबंधन भद्रा से मुक्त है। इसलिए सूर्यास्त से पहले तक राखी बांध सकते है।इस बार भद्राकाल न होने से पूरे दिन मुहूर्त रहेगा।
जयपुर: सावन की पूर्णिमा के दिन 15 अगस्त को रक्षा बंधन है इस बार के रक्षा बंधन ना तो भाई न ही बहन के लिए कोई इंतजार है। इस बार खास बात ये है कि दिनभर भाइयों कलाईयां बहनों की राखियों से सजती रहेगी। इस बार रक्षाबंधन भद्रा से मुक्त है। इसलिए सूर्यास्त से पहले तक राखी बांध सकते है।इस बार भद्राकाल न होने से पूरे दिन मुहूर्त रहेगा। 14 अगस्त को अपराह्न 3:45 बजे पूर्णिमा लगेगा और 15 अगस्त को शाम 5:58 बजे तक रहेगा। ऐसे में सूर्योदय से शाम 5:58 बजे तक राखी बांधना शुभ फलदायी होगा। दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से 4 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा।
इस रक्षा बंधन इन उपहारों से ला सकते हैं भाई अपनी बहन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान
रक्षा बंधन 2019 पंचांग -रक्षा बंधन 2019: राखी बांधने का समय- 05:49 से 17:58
अपराह्न मुहूर्त- 13:43 से 16:20
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत – 15:45 (14 अगस्त से)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 17:58 (15 अगस्त)
तो देर किस बात की बस जाइए बाजार और खरीद लाइए सजाने के लिए भाई की कलाई पर सजाने के लिए सुंदर राखी और लीजिए उनसे मनचाहा उपहार।
फीके पड़ चुके रिश्तों में घोलिए थोड़ी सी मिठास, राखी पर बनाइएं ये रेसिपी