अभी भी सूर्य ग्रहण का खतरा: गलती से न करें ये काम, ऐसे बचें...

Update:2019-12-26 14:54 IST

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2019) खत्म हो गया है। करीब आठ बजे शुरु हुए ग्रहण के खत्म होने के बाद मान्यता के अनुसार लोगों को कई ऐसे कामों को करने की जरूरत हैं, जिससे आप उसके प्रभाव से बच सकें। बता दें कि ये साल का आखिरी सूर्य ग्रहण था। वहीं ऐसा ग्रहण करीब 296 सालों बाद पड़ा है।

दरअसल, ग्रहण के दौरान कई काम नहीं किये जाते हैं, वहीं इसकी समाप्ति के बाद मंदिरों के कपाट खुल जाते हैं और मंदिरों की सफाई होनी शुरू हो जाती है। ग्रहण के बाद कुछ ख़ास उपाए करने चाहिए, जाने यहां...

ग्रहण खत्‍म होने बाद सबसे पहले स्‍नान कर घर की साफ सफाई करनी चाहिए।

इसके बाद तुलसी और शामी के पौधों में गंगाजल का छिड़काव करें।

गरीबों और जरूरतमंदों को दानपुण्य करें।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देखी सूरज की झलक

राशि के अनुसार करें ये उपाय:

मेष राशि- ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरूर करें। मेष राशि के लोग स्नान करते समय जल में हल्दी डाल कर स्नान करें।

स्नान करने के बाद पूजा पाठ करें। भगवान को पीला फल या पीली मिठाई का भोग लगाएं और नारियल का दान करें।

वृषभ राशि- ग्रहण के बाद शुद्धता के लिए वृषभ राशि के लोग जल में एक चम्मच दूध डालकर स्नान करें।

मंदिर में भगवान को बताशे का प्रसाद चढ़ाएं और लाल सिंदूर का दान करें।

मिथुन राशि- ग्रहण खत्म होने के बाद आज आपको खास स्नान करना है। जल में 2 तुलसी के पत्ते डालिए और 10 मिनट के बाद इस जल से स्नान करिए।

इसके बाद लक्ष्मी या विष्णु भगवान को एक लड्डू चढ़ाएं और एक लाल वस्त्र दान करें।

ये भी पढ़ें: मोदी का ये चश्मा: कीमत जान उड़ जायेंगे होश, सूर्य ग्रहण से ज्यादा इसकी चर्चा…

कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोगों को मालामाल बनना है तो आज जल में केसर या बेलपत्र डालकर स्नान करें।

पूजा के बाद लक्ष्मी और विष्णु भगवान को बर्फी का भोग लगाएं और सेब का दान करें।

सिंह राशि- सिंह राशि वालों को आज के दिन जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना है।

स्नान के बाद भगवान को पेड़े का भोग लगाएं और नारियल का दान करें।

कन्या राशि- इस राशि के लोग मालामाल होना चाहते हैं तो ग्रहण के बाद एक लोटा पानी डालकर स्नान करें।लोटे में दूर्वा डालकर स्नान करें।

गणेश जी की पूजा करें और लड्डू का भोग लगाएं। मदिंर में जाकर आधा किलो आटे का दान करें।

तुला राशि- इस राशि के लोगों को पानी में दो बूंद शहद डालकर स्नान करना है।

मंदिर में जाकर भगवान को केले का भोग लगाएं औऱ बाहर जाकर केले का ही दान करें।

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोगों की साढ़ेसाती भी जल्द खत्म होने वाली है। आज ग्रहण के बाद जल में तिल डालकर स्नान करें. लाल सिंदूर का तिलक लगाएं।

भगवान को हलवे का भोग लगाएं और नारियल का दान करें।

ये भी पढ़ें: यहां ऑफिस में सन्नाटा: तो इसलिए गायब हो रहें हैं सरकारी कर्मचारी

धनु राशि- इस राशि के लोग मालामाल होना चाहते हैं तो आज 1.36 मिनट पर ग्रहण खत्म होने के बाद जल में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए।

भगवान को गुड़ की खीर बनाकर भोग लगाएं और बाहर जाकर गुड़ का ही दान करें।

मकर राशि- मकर राशि का स्वामी शनि है।जल में काले तिल और एक चम्मच दूध डालकर स्नान करें।

भगवान को रेवड़ी का भोग लगाएं और लाल वस्त्र का दान करें।

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग जल में थोड़ा सरसो का तेल डालकर स्नान करें।

भगवान को मखाने की खीर का भोग लगाएं और उसी खीर का दान करें।

मीन राशि- मालामाल बनने के लिए आपको ग्रहण के बाद जल में हल्दी डालकर स्नान करें।

स्नान के बाद पूजा पाठ करें।केले का भोग लगाएं और आटे का दान करें।

ये भी पढ़ें: आज ही के दिन समुंदर में समा गयीं थीं लाखों चींखें, दिख रहा था सिर्फ तबाही का मंज़र

Tags:    

Similar News