इस Vastu Tips का देखें कमाल, पति-पत्नी में बढ़ेगा प्यार, होंगे धनवान

बेडरूम के किसी कोने में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रख देना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में घर का माहौल खुशनुमा बनेगा।

Update: 2020-12-08 02:45 GMT
घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए एक कांच की कटोरी या डिब्बे में सेधा नमक की कुछ डलियां डालकर उसे बाथरूम के किसी कोने में रख दें।

लखनऊ: नमक से खाने का स्वाद बढ जाता है। लेकिन अगर इसका संतुलन है तो भोजन स्वादिष्ट बनता है, नहीं तो बेस्वाद और जहर तुल्य। नमक की कमी या अधिकता भोजन स्वाद को बिगाड़ने का काम करती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि संतुलित मात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाए।

वास्तु में नाम का बहुत महत्व माना जाता हैं जो मुसीबतों को दूर कर घर में खुशहाली का आगमन करता हैं। चुटकीभर नमक के उपाय जीवन की ढेर सारी समस्याओँ का निवारण कर सकते हैं। उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन खास ध्यान रखें कि इनमें से किसी भी उपाय को गुरूवार के दिन न करें। तो जानते हैं इन उपायों के बारे में।

यह पढ़ें...8 दिसंबर राशिफल: कैसा रहेगा मंगलवार, जानिए 12 राशियों का हाल…

 

रिश्तों में मिठास

*जिन घरों में पति-पत्नी में अनबन रहती है, उन्हें अपने बेडरूम के किसी कोने में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रख देना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। साथ ही पति-पत्नी के लड़ाई-झगड़े दूर हो रिश्तों में मिठास आती है।

नजर दोष

*जिन लोगों को नमक बहुत ज्यादा लगती है वो राई, नमक और सूखी मिर्च को व्यक्ति के ऊपर से वार दें और गैस पर रख दें। यह नेगेटिव को खींच लेता है और व्यक्ति को बुरी नजर से बचाता हैं।

 

ऐसे बनेगा हर काम

*घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए एक कांच की कटोरी या डिब्बे में सेधा नमक की कुछ डलियां डालकर उसे बाथरूम के किसी कोने में रख दें। इससे वहां पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाएगी। साथ ही इस नमक को हर 15 दिन में बदलते रहें।

*बनते- बनते काम बिगड़ने के पीछे का कारण नजर लगना होता है। ऐसे में चुटकीभर नमक और थोड़ी सी राई को लेकर सात बार सिर के ऊपर से घुमाएं। फिर उसे चलते पानी में बहा दें।

 

यह पढ़ें...गूगल पर इन चीजों को भूलकर भी ना करें सर्च, नहीं तो पड़ जाएंगे खतरे में

माहौल खुशनुमा

*हफ्ते में 1 बार पानी में थोड़ा सा नमक मिक्स कर पोंछा लगाने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है। घर का वातानरण खुशनुमा रहता है। परिवार के सदस्यों में एकता बढ़ने के साथ देवी लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अन्न, धन और सेहत से जुड़ी परेशानियों से आराम मिलता है।

धन से जुड़ी समस्या

*कांच के एक डिब्बे में सेंधा नमक और 4-5 लौंग डालकर घर पर रखने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इससे आर्थिक परेशानी दूर हो घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है। नौकरी, कारोबार में तरक्की मिलने के साथ रूका हुआ पैसा जल्द वापिस मिलता है।

अस्थमा में आराम

 

*सेंधा नमक के टुकड़े को पर्स में रखें और जब भी समय मिलें उसे सूंधें। 30 दिन तक ऐसा करें और फिर 10 दिन तक ब्रेक लेने के बाद वापिस ऐसा करें। इससे आपको अस्थमा में आराम मिलता है।

 

इन बातों का रखें ध्यान

*कभी भी आप सीधी हथेली में नमक रख कर दूसरे व्यक्ति को न दें इससे आपका उससे झगड़ा हो सकता है। नमक को कभी जमीन पर न गिरने दें। अगर नमक जमीन पर गिरता है तो इससे दुर्भाग्य आता है।

है।

Tags:    

Similar News