Land Rover Discovery Sports Car: भारत में हुई लॉन्च, 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार, कई खास खूबियों से लैस है ये एसयूवी, कीमत है इतनी
Land Rover Discovery Sports Car: भारतीय ऑटोमार्केट में जगुआर लैंड रोवर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करती है। हाल ही में इस कम्पनी ने भारत में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये नया लग्जरी SUV डायनामिक SE ट्रिम पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।;
Land Rover Discovery Sports Car: भारतीय ऑटोमार्केट में जगुआर लैंड रोवर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करती है। हाल ही में इस कम्पनी ने भारत में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये नया लग्जरी SUV डायनामिक SE ट्रिम पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर फीचर्स में भी कई बड़े कास्मेटिक अपडेट दिए गए हैं।
आइए जानते हैं जगुआर लैंड रोवर की नई डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से-
नई डिस्कवरी स्पोर्ट अपडेटेड फीचर
नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में शामिल किए गए नए फीचर्स की बात करें तो इस लेटेस्ट कार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदर इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग और 2 यूएसबीएल में ही चार्जर जैसे फीचर को शामिल किया गया है। इस एसयूवी के केबिन में मोबाइल कनेक्टिविटी और अलेक्सा वॉइस असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ नई 11.4-इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसी खूबियां मिलती हैं।
इसके अलावा इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर सेलेक्टर, तीसरी पंक्ति के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, 3D सराउंड व्यू कैमरा और क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और रियरव्यू मिरर के साथ चमकदार फिनिश में ऑल-ब्लैक मेश फ्रंट7 ग्रिल, नए डिजाइन वाले LED हेडलैंप और टेललैंप और नए 21-इंच के अलॉय व्हील मौजूद मिलते हैं।
नई डिस्कवरी स्पोर्ट अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प
नई डिस्कवरी स्पोर्ट मॉडल में शामिल अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प की बात करें तो नई डिस्कवरी स्पोर्ट में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। यह इंजन 245bhp की पावर और 365Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें शामिल दूसरा, 2.0-लीटर डीजल इंजन 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसके डिजाइन और स्टाइल के मामले में लैंड रोवर ने इस न्यू स्पोर्ट कार के एक्सटीरियर फीचर्स में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।
नई डिस्कवरी स्पोर्ट कीमत
नई डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी कार की कीमत की बात करें तो इस लग्जरी कार को भारतीय बाजार में 67.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लांच के लिए पेश किया गया है। लांच होने के बाद ये कार अपनी प्रतिद्वंदी प्रिमियम सेगमेंट्स की कारें ऑडी Q5 और जीप रैंगलर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।