KTM Duke 200 Bike: KTM ड्यूक 200 बाइक को मिले दो नए आकर्षक कलर वेरिएंट, कीमत होगी इतनी

KTM Duke 200 Bike: आइए जानते हैं 2024 KTM ड्यूक 200 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-05-22 11:56 IST

KTM Duke 200 Bike ( Social Media Photo)

KTM Duke 200 Bike:दोपहिया वाहनों की खूबियों के साथ ही साथ उनकी आकर्षक कलर स्कीम भी ग्राहकों को प्रभावित करने में काफी कारगर भूमिका निभाती है। यही वजह है कि समय-समय पर वाहन निर्माता कंपनियां अपने मॉडलों में नए कलर विकल्पों को शामिल करती रहती हैं। इसी दिशा में प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने भी हाल ही मेंअपनी 2024 ड्यूक 200 में दो नए आकर्षक रंगों इलेक्ट्रिक ऑरेंज और नया डार्क गैल्वेनो रंग के साथ वेरिएंट को पेश किया है।देखा जाए तो ड्यूक 200 में शामिल किया गया इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंग पहले भी उपलब्ध था। लेकिन पुराने मॉडल में सिल्वर पैनल के साथ टैंक पर ब्लू फिनिश है। जबकि नए मॉडल में सफेद टेल सेक्शन के साथ नए डिकल्स और टैंक पर गहरे काले रंग की फिनिश दी गई है। ड्यूक 200 बाईक में शामिल किए गए ये दोनों कलर विकल्प मौजूदा डार्क सिल्वर मेटालिक ट्रिम के साथ उपलब्ध होंगे।आइए जानते हैं 2024 KTM ड्यूक 200 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में

2024 KTM ड्यूक 200 फीचर्स

प्रिमियम बाईक 2024 KTM ड्यूक 200 की खूबियों की बात करें तो इसमें पुराने 13.4-लीटर ईंधन टैंक में शार्प एक्सटेंशन और एक पॉइंटेड टेल सेक्शन के साथ उपफ्रेम का करीब आधा हिस्सा भी शामिल मिलता है।बाइक के बॉडीवर्क की बाटवजरें तो इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस बाईक का बॉडी फ्रेम पूरी तरह से अपरिवर्तित है। उसे सिंगल-पीस सीट और LED हेडलैंप के साथ लो-स्लंग को पूर्व की ही भांति बरकरार रखा गया है। जबकि इस लाइनअप में एक नया कलर विकल्प डार्क गैल्वेनो का मिला है। जिसमें काले रंग की फिनिश के साथ फेयरिंग के सामने के आधे हिस्से को नारंगी रंग की फिनिश के साथ खूबसूरत कंट्रास्ट में पेश किया गया है।


2024 KTM नई ड्यूक 200 पावरट्रेन

न्यू 2024 KTM ड्यूक 200 बाईक में शामिल पॉवरट्रेन की खूबियों की बात करें तो दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।वहीं इसमें 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को जोड़ा गया है। ये इंजन 24.67bhp की पावर और 19.3Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।


2024 KTM ड्यूक 200 कीमत

भारतीय बाजार में 2024 KTM ड्यूक 200 की कीमत की बात करें तो इस बाईक को पहले के समान ही ₹ 1.97 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए पेश किया गया है। केटीएम की इस नई बाईक का मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा MT 15 जैसी धाकड़ के साथ होगा।

Tags:    

Similar News