Audi RS Q8 Performance Facelift लॉन्च, तगड़े फीचर्स से लैस, जानें Review, कीमत
Audi RS Q8 Performance Facelift Price: लग्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में नई Audi RS Q8 Performance Facelift को लॉन्च कर दिया है।;
Audi RS Q8 Performance Facelift (Credit: Social Media)
Audi RS Q8 Performance Facelift Price: लग्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में नई Audi RS Q8 Performance Facelift को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपए के करीब है। इस कार में कई कॉस्मेटिक और टेक्नोलॉजिकल फीचर्स मिल जाते हैं, जो काफी दमदार हैं।
Audi इस मॉडल को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुका है। Audi RS Q8 Performance सिर्फ 3.6 सेकंड में ही 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इस गाड़ी के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Audi RS Q8 Performance Facelift के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Audi RS Q8 Performance Facelift के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Audi RS Q8 Performance Facelift Features, Review, Specifications And Price):
Audi RS Q8 Performance Facelift के डिजाइन की बात करें तो सिंगल-फ्रेम हनीकॉम्ब ग्रिल लुक के साथ आता है। इस गाड़ी में मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स काफी स्टाइलिश हैं और इसमें बेहतरीन विजिबिलिटी भी प्रदान करती हैं। कार के इंटीरियर को परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड थीम पर डिजाइन से लैस है। इस गाड़ी में ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए दो बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल जाते हैं, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
इस गाड़ी के इंटीरियर में ग्लॉस ब्लैक डीटेलिंग प्रीमियम टच मिलता है, जबकि 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल हर पैसेंजर को कंफर्ट देता है। इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग और पैनारॉमिक सनरूफ मिलता है, जो केबिन के लुक को बेस्ट बनाता है। इस गाड़ी में B&O के 17 प्रीमियम स्पीकर्स मिलते हैं, जो बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के साथ आते हैं। Audi RS Q8 Performance Facelift में दमदार इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार इंटीरियर मिलता है। Audi RS Q8 Performance Facelift की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती शो रूम कीमत 2.49 करोड़ रुपए के करीब है।