Auto Sales: कम बिक्री से मारुति टाटा को लगा झटका, वहीं टोयोटा, टीवीएस बजाज आटो ने मारी बाजी

Auto Sales: साल के पहले 6 महीने के दौरान पंच की 1,10,308 लाख यूनिट बिकी हैं। जबकि 2023 में इसी दौरान 67,117 यूनिट बिकी थीं। यानी 43,191 यूनिट ज्यादा बिकी और इसे 64.35% की ग्रोथ मिली। मारुति वैगनआर की 99,668 लाख यूनिट बिकी हैं।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-08-02 11:26 GMT

Auto Sales

Auto Sales: ऑटो मेकर कम्पनियों के लिए जुलाई का महीना बिक्री के मामले में मिश्रित फलदाई साबित हुआ है। जिसमें दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति और टाटा की पिछले महीने यानी की जुलाई मे कुल बिक्री 3.63% घटकर 1,75,041 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने उसने 1,81,630 वाहन बेचे थे। कंपनी की कुल घरेलू यात्री वाहन (पीवी) बिक्री 9.64% घटकर 1,37,463 यूनिट रही। जबकि पिछले साल जुलाई 2023 में यह 1,52, 126 यूनिट थी। टाटा मोटर्स को भी जुलाई महीने में कुल बिक्री सालाना बिक्री के आधार पर 11% से घटकर 71,996 इकाई रह गई। जनवरी से जून 2024 तक की कार सेल्स की बात करें तो टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

साल के पहले 6 महीने के दौरान पंच की 1,10,308 लाख यूनिट बिकी हैं। जबकि 2023 में इसी दौरान 67,117 यूनिट बिकी थीं। यानी 43,191 यूनिट ज्यादा बिकी और इसे 64.35% की ग्रोथ मिली। मारुति वैगनआर की 99,668 लाख यूनिट बिकी हैं। जबकि 2023 में इसी दौरान 1,09,278 यूनिट बिकी थीं। यानी 9,610 यूनिट कम बिकी और इसे 8.79% की डिग्रोथ मिली। मारुति बलेनो की 94,521 लाख यूनिट बिकी हैं। जबकि 2023 में इसी दौरान 1,00,107 यूनिट बिकी थीं। यानी 5,586 यूनिट कम बिकी और इसे -5.58% की डिग्रोथ मिली।

उधर बजाज ऑटो की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 2,10,997 इकाई पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,79,263 दोपहिया वाहन बेचे थे।टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 2,54,250 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,35,230 थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 4,39,118 इकाई हो गई। वहीं, टीबीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जुलाई में 9% बढ़कर 3,54,140 यूनिट हो गई है। पिछले साल इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 3,25,977 यूनिट थी। उधर, बजाज ऑटो की जुलाई में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री सालाना आधार पर 11% बढ़कर 3,54,169 यूनिट रही।

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कंपनी के डिमर्जर (Demerger) के बाद उसके कारोबार को दो कंपनियों में बांटकर स्टॉक एक्सचेज पर अलग-अलग लिस्टिंग करने को मंजूरी दे दी है। टाटा मोटर्स ने कहा कि डिमर्जर के प्रोसेस को अगले 12 से 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसी वर्ष मार्च महीने में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने डिमर्जर का फैसला लिया था।कंपनी ने जुलाई 2023 में 3,19,747 दोपहिया और कमर्शल वाहन बेचे थे। मोटर वाहन विनिर्माता हुँदै मोटर इंडिया की जुलाई महीने में थोक विक्री सालाना आधार पर 3% घटकर 64,513 यूनिट रह गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई में कुल थोक विक्री सालाना आधार पर 44% बढ़कर 31,656 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा कि यह उसकी सर्वश्रेष्ठ मासिक विक्री है।

Tags:    

Similar News