Auto This Week: पोर्श की 718 cayman gt4 सहित कई कारें बाजार में लॉन्च तो कई की बुकिंग शुरू, देखें यहां

Auto This Week: जर्मन स्पोर्ट्स ऑटोमोबाइल निर्माता पोर्श ने अपनी ट्रैक-केंद्रित फ्लैगशिप कार 718 केमैन जीटी4 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जानिए क्या है कीमत ?;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-01-28 14:54 IST

Auto This Week (सोशल मीडिया) 

Auto This Week: यह इस सप्ताह भारत के ऑटो मोबाइल कंपनियों के लिहाज से ऑटो वीक साबित हुआ है। इस दौरान देश में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने अपने अपकमिंग कारों की बुकिंग शुरू की तो वहीं मॉडल घरेलू बाजार में लॉन्च हुए। Mahindra and Mahindra Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित EV, XUV400 की बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, फ्रांसीसी वाहन निर्माता Citroen ने भारत में अपनी प्रतिस्पर्धी ई-एसयूवी eC3 के लिए बुकिंग भी खोल दी है। जबकि Hyundai, महिंद्रा और पोर्श ने अपने मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किये। आईये जानते हैं पिछले हफ्ते की ऑटो की दुनिया की बड़ी सुर्खियां।

हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai ने भारत में अपनी Aura सेडान का फेसलिफ्ट लॉन्च किया। कॉम्पैक्ट सेडान को 6.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा रहा है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट को 8.87 लाख रुपये रखा गया है। इसके फीचर्स पर बता करें तो इसमें स्वचालित हेडलैंप, टीपीएमएस और छह एयरबैग जैसी तकनीकी और सुरक्षा सुविधाओं लैश हैं।

Citroen eC3 

फ्रांसीसी वाहन निर्माता सिट्रोएन ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'eC3' की बुकिंग खोल दी है। इस ई कार को 25,000 रुपये की टोकन राशि के लिए प्री-बुक किया जा सकता है। कंपनी इस कार को घरेलू बाजार में दो वेरिएंट में लाएगी,जो कि लाइव और फील होंगे। बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी eC3 की एक्स-शोरुम कीमत बाजार में 10-12 लाख रुपये रख सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च हुई XUV400 की बुकिंग इसी हफ्ते शुरू की है। कंपनी ने बुकिंग की कीमत 21,000 रुपये रखी है। ई-एसयूवी को 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया। एक्सयूवी400 के दो वेरिएंट के लिए पहली 5,000 बुकिंग पर शुरुआती कीमतें लागू हैं।

न्यूब बोलेरो लिमिटेड एडिशन 

महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बोलेरो का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसे नियो लिमिटेड एडिशन कहा गया है। इसकी कीमत टॉप वेरिएंट 'N10 (O)' से 50,000 रुपये कम है,जो कि एक्स- शोरुम कीमत 11,49,900 लाख रुपये रखी है। नियो लिमिटेड एडिशन रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैम्प्स और डीप सिल्वर शेड में पेंट किए गए स्पेयर व्हील कवर जैसी सुविधाओं के साथ आएगी।

पोर्शे की 718 केमैन जीटी4 आरएस 

जर्मन स्पोर्ट्स ऑटोमोबाइल निर्माता पोर्श ने अपनी ट्रैक-केंद्रित फ्लैगशिप कार 718 केमैन जीटी4 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की बाजार में एक्स-शोरुम कीमत 2.54 करोड़ रुपये रखी है। यह कंपनी एक स्पोर्ट्स कार है। यह कार महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 315 किमी प्रति घंटा है।

Tags:    

Similar News