Bajaj CNG Bike: 5 जुलाई को बजाज CNG बाइक लॉन्च की पूरी तैयारी, बेहतरीन माइलेज क्षमता के साथ इसकी कीमत होगी इतनी

Bajaj CNG Bike:बाइक के लॉन्च कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। आइए जानते हैं बजाज की आगामी सीएनजी बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-06-19 12:03 IST

Social- Media- Photo

Bajaj CNG Bike:भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में दिग्गज कंपनी बजाज अपने पोर्टफोलियो में शामिल पहली CNG बाईक को पेश करने कई तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इस बाईक की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। अभी

तक बजाज CNG बाईक के लॉन्च को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। वहीं अब अंतिम रूप से कंपनी इसे पूर्व में घोषित 17 जुलाई की जगह 5 जुलाई को ही लॉन्च करने जा रही है। बजाज ने अपनी अगामी बाईक को लेकर जारी किए गए टीजर में बाइक से उड़ी कई खूबियों को साझा किया है। वहीं इस टीजर में बाइक की डिजाइन की स्पष्ट झलक को देखकर काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। एनवायरमेंट फ्रेंडली ग्रीन गैस ईंधन से संचालित बजाज की सीएनजी बाइक के लॉन्च कार्यक्रम का उद्घाटन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। आइए जानते हैं बजाज की आगामी सीएनजी बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में...


अपकमिंग बजाज CNG बाइक फीचर्स

अपकमिंग बजाज CNG बाइक में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस बाईक के साझा हुए टीजर मेंइसे 'ब्रुजर' कोडनेम दिया गया है।वहीं उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च होते वक्त कंपनी इसे किसी दूसरे नाम से भी पेश कर सकती है। बजाज CNG मोटरसाइकिल पर एक फ्लैट सिंगल सीट के साथ CNG टैंक इंटेक को कवर करने का काम करती है।


अपकमिंग बजाज CNG पॉवरट्रेन

बजाज की यह सीएनजी बाइक 100 से 150cc की क्षमता से लैस इंजन के साथ आ सकती है।बाइक की लंबाई के साथ CNG टैंक लगाकर और 'स्लॉपर' इंजन को जोड़ा गया है। बाइक में ड्यूल ईधन विकल्प के तौर पर इसमें CNG और पेट्रोल टैंक के साथ ड्यूल फ्यूल टैंक को भी शामिल किया गया है। कंपनी का अपने इन इंजन ट्रांसमिशन विकल्पों को लेकर कहना है कि, दो पहिया वाहन चालक बड़ी ही आसानी से बाइक को दोनों ईंधन विकल्पों पर स्विच किया जा सकता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।


अपकमिंग बजाज CNG कीमत

अपकमिंग बजाज CNG बाईक को लेकर कंपनी का दावा है कि CNG मोटरसाइकिल में आने वाला ईंधन का खर्च उसी सेगमेंट में केवल पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स की तुलना में 50 प्रतिशत कम होगा। इस बाईक की कीमत 80,000 रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद की जा रही है।

Tags:    

Similar News