Best EV Car Under 8 Lakh In India: आठ लाख के बजट की गाड़ी उसपर एक करोड़ रुपये की कीमत वाला VIP नंबर

Best EV Car Under 8 Lakh In India: जिस MG कॉमेट EV कार का यह वीडियो वायरल हुआ है, उस कार पर लगे VIP नंबर की कीमत 1 करोड़ रुपये है। जिसे देखकर लोग हैरत में हैं।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-08-26 13:24 GMT

Best EV Car Under 8 Lakh In India

Best EV Car Under 8 Lakh In India: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश हुई MG मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी के एक्साइट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7,88,000 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,21,585 रुपये है। जबकि वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये है, लेकिन इस कार पर लगी एक नंबर प्लेट आज कल चर्चा का विषय बन चुकी है। इस कार से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो आज कल खूब देखा जा रहा है। जिस MG कॉमेट EV कार का यह वीडियो वायरल हुआ है, उस कार पर लगे VIP नंबर की कीमत 1 करोड़ रुपये है। जिसे देखकर लोग हैरत में हैं।

कुछ लोग भोकाल दिखाने के लिए लिए VIP नंबर का महंगा शौक रखते हैं, लेकिन कुछ नंबर बेहद खास होते हैं जो कम ही उपलब्ध होते हैं और उसे लेने के लिए लोग महंगी से महंगी कीमत अदा करने को तैयार रहते हैं।कार का नंबर जितना फैंसी होता है, उसकी कीमत उतनी ज्यादा होती है। इन नंबरों की बोली लगाईं जाती है। VIP नंबर्स की कीमत 2,000 रुपये से कई लाख रुपये तक हो सकती है। VIP नंबर लेने के लिए fancy.parivahan.gov.in पर जा कर पर किए जा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा यह VIP नंबर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा एक पोस्ट जिसमें ये जानकारी साझा की गई है कि, ऐसा पहली बार है, जब कॉमेट जैसी एंट्री-लेवल कार के लिए उसकी कीमत से लगभग 14 गुना कीमत वाला VIP नंबर का को।लगा देखा गया हो। साथ इस वीआईपी नंबर को लेकर दावा किया जा रहा है कि, इस कॉमेट EV के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की कीमत 1 करोड़ रुपये है। @autojournal_india नामक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में MG कॉमेट EV पर VIP नंबर- RNQ 4 की नंबर प्लेट लगी हुई देखी गई है।

Tags:    

Similar News