Best Selling Cars: 18,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ मोस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप पर दर्ज हुआ टाटा पंच का नाम

Best Selling Cars: आइए जानते हैं टाटा मोटर्स के अलावा दूसरी ब्रांड के बिक्री में टॉप का दर्जा हासिल करने वाली गाड़ियों के बारे में

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-06-12 17:00 IST

Best Selling Cars

Best Selling Cars: टाटा मोटर्स देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी सेगमेंट में अपने कई वाहनों की सफलता पूर्वक बिक्री करती है। जिसमें टाटा मोटर्स की मिनी कार टाटा पंच की डिमांड सबसे ज्यादा है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में इस कार को सर्वाधिक बिक्री का खिताब हासिल हुआ है। ये खिताब इस एसयूवी को लगातार तीसरी बार हासिल हुआ है। 

पहला और दूसरा स्थान हासिल करने वाली रहीं ये गाड़ियां

टाटा मोटर्स की पंच को लेकर सामने आई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार मई, 2023 में इसका बिक्री आंकड़ा 11,124 रहा था वहीं 2024 मई की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इसे इस महीने जबरदस्त सफलता के साथ कुल 18,949 की बुकिंग मिली है। वहीं हुंडई क्रेटा भी भारतीय बाजार में मोस्ट डिमांडिंग कार के तौर पर साबित हुई है। हुंडई क्रेटा ने इस वर्ष 14,662 बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं इसी महीने पिछले साल यह आंकड़ा 14,449 यूनिट्स का था।


तीसरे नंबर पर रही ये गाड़ी

मोस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम मारुति ब्रेजा का आता है। मई, 2023 की तुलना में 13,398 से 6 प्रतिशत वृद्धि के साथ पिछले महीने इसकी बिक्री 14,186 रही है।


चौथा स्थान हासिल करने वाली रही ये गाड़ी

महिंद्रा मोटर्स की मोस्ट पॉपुलर कार महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज की भी बिक्री में तेजी देखी गई है। इस कार ने भारतीय बाजार में पिछले साल मई महीने में 9,318 यूनिट्स की तुलना में इस वर्ष 13,717 बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया है।


पांचवा स्थान हासिल करने वाली रही ये गाड़ी

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भी ग्राहकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल होने के बाद बिक्री में सफलता दर्ज की है। इसकी बिक्री 29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,681 रही। इस वर्ष मई महीने में ये कार देश की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार है।


छठा स्थान हासिल करने वाली रही ये गाड़ी

इस लिस्ट में टाटा की सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली कार टाटा नेक्सन भी शामिल है। इस कार ने मार्केट की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार छठा स्थान हासिल किया है। 2023 में मई में बिकी 14,423 की तुलना में 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ अप्रैल के समान ही टाटा नेक्सन 11,457 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है।


सातवां स्थान हासिल करने वाली रही ये गाड़ी

टॉप सेलिंग लिस्ट में सातवां स्थान हासिल करने वाली कार महिंद्रा XUV 3XO का नाम आता है।इस कार ने 10,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।इसके बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 9,736 बिक्री के साथ आठवें स्थान पर, हुंडई वेन्यू 9,327 यूनिट्स की बिक्री के साथ नवें स्थान पर और हुंडई एक्सटर 7,697 बिक्री के साथ दसवें स्थान पर आती है।



Tags:    

Similar News